पीसीसी अध्यक्ष के 5 घंटे धरने के बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने CM से मांगा कुछ ज्वलंत सवालों का जवाब

After PCC Presidents 5-hour dharna police registered FIR former MLA Shailesh Pandey sought answers to some burning questions from CM

पीसीसी अध्यक्ष के 5 घंटे धरने के बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने CM से मांगा कुछ ज्वलंत सवालों का जवाब

पीसीसी अध्यक्ष के 5 घंटे धरना देने के बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR

रायपुर : रविशंकर शुक्ला विश्व विद्यालय में ABVP के कार्यकर्ताओ ने एक छात्र की बेदम पिटाई कर दी. इस बात को लेकर कर दिया कि उसने भाजपा और ABVP की सदस्य्ता लेने से इंकार कर दिया. इस बात का विरोध करने जब NSUI के लोग गए तो पुलिस ने सत्तापक्ष के दबाव मे उलटे NSU कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. जबकि ABVP के लोगो ने दो लोगो का सर फोड़ा था उनके खिलाफ कोई FIR नहीं की जा रही थी.
इस बात की जानकारी मिलने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सरस्वती नगर थाने पहुंच कर पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग किया .सरकार के दबाव में पुलिस अधिकारी FIR दर्ज करने को तैयार नहीं थे. तब पीसीसी अध्यक्ष थाने मे 5 घंटे तक धरने मे बैठे रहे.
उन्होंने ऐलान कर दिया की जब तक पीड़ित की FIR नहीं होगी वे धरने पर बैठे रहेंगे. उन्होंने कहा कि सर फूट गया है. टांके लगे हैं. पुलिस को रिपोर्ट नहीं लिखने दिया जा रहा. तब पुलिस ने FIR दर्ज किया.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अराजक तत्व बेलगाम हो गए हैं. छात्रों को इंसाफ दिलाने थाने मे धरना देना पड़ रहा है. पुलिस अपराधियों को बचाने मे लगी है. इसीलिए प्रदेश की कानून व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांगा कुछ ज्वलंत सवालों का जवाब

बिलासपुर : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के आठ महीने बाद मुख्यमंत्री साय बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गैर शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने पहली बार बिलासपुर शहर में आए. मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कई ज्वलंत सवालों का पिटारा खोल उन सारे सवालों का जवाब देने का अनुरोध किया.
पांडेय ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री जी बिलासपुर में आपका स्वागत है. कृपया कुछ सवालों के जवाब दे दीजिए. माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया है और आज उनके बिलासपुर आगमन पर मैं कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ. कृपया जनता के निम्न सवालों का जवाब दे दीजिए. निवेदन है कि बिलासपुर में सरकार की लापरवाही से टीकाकरण से दो बच्चों की मौत हो गई है.क्या सरकार इसकी ज़िम्मेदारी लेगी?
– बिलासपुर अपराध के मामले में प्रदेश में अव्वल है,चाकू बाज़ी रोज़ हो रही है और खुलेआम हो रही है,क्यों चाकू बाज़ी रुक नहीं रही है?
– बिलासपुर में महिलाओं पर अत्याचार और यौन शोषण प्रदेश में सर्वाधिक है,क्या आपकी सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा में नाकाम है?
– लचर और लाचार एवं भ्रष्ट क़ानून व्यवस्था का कोई आपके पास हल नहीं है?
– शहर में बिजली कई महीनों से दिनभर में कई बार जाती है जबकि प्रदेश में बिजली का उत्पादन बेहतर है, नागरिक परेशान है, इसका क्या समाधान है?
– गैस सिलेंडर चालीस रुपये महँगा हो गया है जबकि आपकी सरकार का वादा था कि पाँच सौ रुपये सब्सिडी देंगे - क्या हुआ?
– स्ट्रीट लाइट पूरे शहर की बंद है क्या सरकार के पास पर्याप्त फण्ड नहीं है,जनता टैक्स देती है आपकी सरकार को,फिर भी?
– जिले में डायरिया,मलेरिया और अब स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें हो रही है. आपके अधिकारी कहते है फण्ड नहीं है रोकथाम के लिए,क्या अधिकारी सही कह रहे है?
– आपकी सरकार का बुलडोज़र ग़रीबों पर अभी तक चला है,ग़रीबों के रोज़गार छीन लिये है आपकी सरकार ने,क्या उनके व्यवस्थापन का समाधान देंगे?
– CIMS में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं है,इलाज बंद,जाँच बंद,लिफ्ट बंद, एसी बंद, क्या सुधार होने की उम्मीद है?
– राज्यपाल महोदय ने बिलासपुर में अधिकारियों की मीटिंग ली,क्या उनको आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा?
– अवैध रेत डबल इंजन लगाकर खनन किया जा रहा है,क्या सरकार का संरक्षण है?
– स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्तर में गिरावट क्यों और जर्जर स्कूलों के लिए आपके पास फण्ड नहीं है?
– जनता को दूषित पानी पीना पड़ रहा है,क्या ख़राब पाइप लाइन बदलेंगे?
– ट्रेन बंदी से जनता परेशान है कृपया कोई तो समाधान या पहल कीजिए?
– हसदेव में पूरे जंगल को ही काटा जा रहा है,क्या आपकी सरकार इसको नहीं रोकेगी?
– मंहगाई से जनता बहुत परेशान है इसका कोई समाधान आपके पास या कोई योजना आपके पास नहीं है क्या?
माननीय मुख्यमंत्री जी ये सभी प्रश्न जनहित के है और प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपको जनता को जवाब देना चाहिए. मेरा निवेदन है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भाजपा सरकार में 1000 करोड़ का धान घोटाला

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में धान पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है. महंत ने बताया कि खरीफ फसल 2023 के दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की बड़ी तादाद नष्ट हो गई. जिसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
धान के नष्ट होने के कारण :-
महंत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सुशासन की वजह से किसानों ने रिकॉर्ड धान उत्पादन किया. जिसके चलते 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई. लेकिन भाजपा सरकार की तरफ से इस धान की मिलिंग, भंडारण और सुरक्षा के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गई. इसके परिणामस्वरुप 4.16 लाख क्विंटल धान खरीदी केंद्रों पर और 21.77 लाख क्विंटल धान संग्रहण केंद्रों पर नष्ट हो गया. जिससे राज्य को 1038 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय क्षति हुई.
जिलेवार नुकसान :-
महंत ने बताया कि मुंगेली जिले में 26 करोड़ रुपये का 65,154 क्विंटल धान, कबीरधाम में 16 करोड़ का 39,744 क्विंटल, बिलासपुर में 15 करोड़ का 36,310 क्विंटल और अन्य जिलों में भी बड़ी तादाद में धान नष्ट हुआ. उन्होंने बताया कि इन जिलों में धान की नष्ट होने की वजह से राज्य को भारी नुकसान हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

चावल भंडारण की कमी :-
महंत ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही चावल के भंडारण के लिए पर्याप्त गोदामों की व्यवस्था करने में असफल रहे हैं. जिसके चलते धान का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समय पर समीक्षा और सुरक्षा उपाय किए गए होते तो इस बड़े नुकसान से बचा जा सकता था.
कांग्रेस की मांग :-
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री और राज्यपाल से इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने खाद्य मंत्री को पद से हटाने, मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण लेने और जिम्मेदार कलेक्टरों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. महंत ने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद और विधानसभा में उठाएगी और लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करेगी.