कबीरधाम में फिर बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो दर्जन लोग घायल, 4 की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
Big road accident again in Kabirdham pickup overturned out of control two dozen people injured condition of 4 critical admitted to hospital
कबीरधाम : कबीरधाम जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है. लोहारा थाना क्षेत्र के बचेड़ी गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
यह मामला लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बचेड़ी का है. मंजगाव से खड़ोदा कृषि कार्य करने जा रहे रविवार सुबह करीब 7:30 के आसपास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में 30 लोग सवार थे. हादसे में 25 लोगों को चोटें आई है. हादसे के बाद घायलों को डायल 112 टीम और संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया.
यह घटना लोहारा थाना क्षेत्र के बचेड़ी गांव की है, जहां तेज रफ्तार की वजह से पिकअप चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई. वाहन में सवार लोग स्थानीय कार्यों के लिए यात्रा कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा तेज स्पीड की वजह से हुआ.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के चालक से पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



