रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने किया 17 करोड़ की ठगी, आरोपी मैनेजर विनीत कुमार पांडेय को रांची से गिरफ्तार

Chit fund company cheated Rs 17 crore by pretending to double the amount, accused manager Vineet Kumar Pandey arrested from Ranchi

रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने किया 17 करोड़ की ठगी, आरोपी मैनेजर विनीत कुमार पांडेय को रांची से गिरफ्तार

सरगुजा : वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अंबिकापुर में कार्यालय खोलकर सरगुजा के निवेशकों को राशि डबल करने का झांसा देकर करीब 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में पहली गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस ने कंपनी के जोनल मैनेजर की झारखंड के रांची  से गिरफ्तार किया है.
चिटफंड कंपनी को RBI ने राशि जमा कराने के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी. इस मामले की शिकायत पर चार महीने पहले FIR दर्ज की गई थी. जानकारी के मुताबिक सरगुजा में साल 2007 से 2016 तक कार्यरत रही चिटफंड कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड निवेशकों के करीब 17 करोड़ रुपए लेकर गायब हो गई. कंपनी ने एजेंटों के जरिए पांच सालों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर रकम जमा कराई.
निवेशकों को बॉन्ड भी बांटे गए थे. निवेशकों ने 8 साल बाद भी रकम वापस नहीं मिलने पर एजेंटों पर दबाव बनया तो एजेंटों ने इसकी शिकायत सरगुजा एसपी से की. इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 एवं इनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम (पाबन्दी) अधिनियम 1978 की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निछेपको का हित का संरक्षण नियम 2005 की धारा 10 का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया.
पुलिस जांच में 8 करोड़ रुपये की ठगी साबित हो गई. ठगी की यह रकम बढ़ने की संभावना है. कंपनी का एजेंटों का कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि कंपनी में करीब 17 करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ था. पुलिस ने मामले में RBI से भी पत्राचार किया.
RBI ने बताया कि रिजर्व बैंक ने जानकारी दी कि वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को किसी तरह के निवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. कंपनी ने एजेंट बनाकर चैन सिस्टम से लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर पैसे जमा कराए. उक्त चिटफंड कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों में भी निवेशकों को झांसा देकर ठगी की गई है.
सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के जोनल मैनेजर विनीत कुमार पांडेय उम्र 52 साल को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI