धान खरीदी केंद्र में मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा-तफरी, किसानों ने तालाब में कूदकर बचाई अपनी जान, 8 किसान घायल, खरीदी स्थगित

Bees attacked the paddy procurement centre, causing chaos, farmers saved their lives by jumping into the pond, 8 farmers injured, procurement postponed

धान खरीदी केंद्र में मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा-तफरी, किसानों ने तालाब में कूदकर बचाई अपनी जान, 8 किसान घायल, खरीदी स्थगित

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में स्थित पंगसुवा धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों और मजदूर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वहीं किसानों और मजदूरों ने त्रिपाल व तालाब कूदकर में अपनी जान बचाई है. इससे धान खरीदी में मचा अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में 8 किसान और मजदूर घायल हो गए. वहीं दो किसानों को इलाज के लिए पत्थलगांव के निजी अस्पताल में भर्ती काराया गया है. इस हमले के बाद धान खरीदी स्थगित कर दिया गया. जिससे किसानों को धान बेचे  बिना की बैरंग वापस लौटना पड़ा.
वहीं अंबिकापुर के सोसाइटी में धान बेचने गए किसान कुंदन तिग्गा की संदिग्ध मौत हो गई. किसान ने धान बेचने के लिए मंगलवार का टोकन कटाया था. जिसके बाद किसान खरीदी केंद्र पहुंचा. दरिमा थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र की यह घटना है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सारंगगढ़ के धान उपार्जन केंद्र में ट्रक में धान लोड करने के दौरान हमाल का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम सनातन सिदार है और देवगांव का रहने वाला है. फ़िलहाल बरमकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI