जशपुर में सरकार के लाखों रुपयों का गबन, एसडीएम ने सरपंच को किया सस्पेंड, सचिव के खिलाफ निलंबन और रिकवरी की होगी कार्रवाई, निर्देश जारी
Embezzlement of lakhs of rupees of the government in Jashpur SDM suspends Sarpanch suspension and recovery action will be taken against the secretary instructions issued
जशपुर/पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत छातासराई में वित्तीय अनियमितताओं का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिस पर एसडीएम ने सख्त कार्रवाई की है. पंचायत के कार्यों में कथित भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इस मामले की जांच में पाया गया कि पंचायत के विकास कार्यों में निर्धारित बजट और धनराशि का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया था. जिसकी वजह से कई अनियमितताएं उजागर हुई. इन अनियमितताओं के चलते ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई थी. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे. निलंबन के बाद ग्राम में चर्चा का माहौल गर्म है.
मिली जानकारी के मुताबिक छातासराई ग्राम पंचायत में करीब 9.60 लाख रुपए की गड़बड़ी पाई गई. इसके साथ ही मजदूरों के भुगतान में भी लापरवाही की गई. जहां 57 मजदूरों को उनके मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया.
इन गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और मजदूरों के हक को नज़रअंदाज करने की शिकायतें मिलने के बाद पत्थलगांव की एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच सावित्री नाग और सचिव लीलाम्बर यादव को फौरन सस्पेंड कर दिया.
SDM ने दिए राशि वसूली के निर्देश
पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने कार्रवाई करते हुए सचिव के खिलाफ न सिर्फ निलंबन का आदेश दिया गया है. बल्कि इस अनियमित राशि की वसूली के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर सचिव से राशि की वसूली सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb