रायपुर में 74 साल के बुजुर्ग ने विवाद के बाद गला दबाकर पत्नी की ले ली जान, गांव में चिंता और आक्रोश का माहौल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
In Raipur, a 74-year-old man killed his wife by strangling her after a dispute, there is an atmosphere of worry and anger in the village, police arrested the accused
रायपुर/खरोरा : राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के बेलटुकरी गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में 74 साल के बिशरू धीवर ने अपनी 71 साल पत्नी शांति धीवर की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले की खबर मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह खौफनाक घटना घटी। हालांकि, हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से चिंता और आक्रोश का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



