फिर दारु पीकर स्कुल पहुंचे मास्टर जी, ग्रामीणों ने शिकायत कर जताया आक्रोश, हटाने की मांग पर अड़े पालक, शराबी शिक्षक से ग्रामीण और बच्चे परेशान
Master ji reached school after drinking alcohol again, villagers complained and expressed anger, villagers are adamant on the demand of removal
सरगुजा/लखनपुर : बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक ही शिक्षा के मंदिर का अपमान कर रहे हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक अब खुद शराब के नशे में मदहोश होकर स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले से सामने आया है जहां शराब पीकर स्कूल पहुंचे स्थानीय लोगों ने शिक्षक को हटाने की मांग कर शिकायत शिक्षा विभाग से कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में ग्राम गुमगराखुर्द के शासकीय प्राथमिक शाला बरतीपारा में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना शराबी शिक्षक को करना पड़ा.
इधर ग्रामीणों ने इसकी खबर संकुल समन्वयक को दी. जहां मौके पर पहुंचे संकुल समन्वयक के द्वारा जांच की गई तो जांच के दौरान उक्त शिक्षक शराब के नशे में पाया गया. जांच करने पहुंचे अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेरित कर कार्रवाई करने की बात कही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षा शैलेंद्र सिंह पोर्ते अक्षर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं. सोमवार को फिर शराब के नशे में स्कूल पहुचे शिक्षक पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं ग्रामीण अब शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कहना लाजमी होगा कि जब बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक की शराब के नशे में स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल सकेगी. देखना होगा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने शराब पीकर पहुंचे शिक्षक पर उचित कार्रवाई होती है या नहीं?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



