चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर सख्त एक्शन, लापरवाही पर कलेक्टर ने कॉलेज के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र को किया सस्पेंड, महकमे में मचा हडकंप

Strict action for not attending election duty, collector suspended college principal Umashankar Mishra for negligence, there was a stir in the department

चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर सख्त एक्शन, लापरवाही पर कलेक्टर ने कॉलेज के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र को किया सस्पेंड, महकमे में मचा हडकंप

सारंगढ़/बिलाईगढ़ : राज्य में आचार संहिता प्रदेश में लागू है. 11 जनवरी को नगरीय क्षेत्र में वोटिंग होगी. जबकि 15 को नतीजे आयेंगे. इस बीच चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण का दौर चल रहा है. शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव कार्य में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही है. इस दौरान कई जगहों से लापरवाही की शिकायत भी आ रही है.
बलौदाबाजार में शुक्रवार को जहां महिला प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया. तो वहीं सारंगढ़ में प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही की थी. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कोई आवेदन भी नहीं दिया था.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र को सस्पेंड किया है. नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निग ऑफिसर के पद में प्राचार्य की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन उनके गैरहाजिर पाए जाने की वजह से उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI