मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु निकली अस्थाई भर्ती, 10 अप्रैल तक अग्निवीर भर्ती, 20 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प में 128 पदों पर होगी भर्तियां
Temporary recruitment for running mobile medical unit, Agniveer recruitment till 10th April, recruitment for 128 posts will be done in placement camp on 20th March

मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु निकली अस्थाई भर्ती
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा रायपुर, छत्तीसगढ़ के तहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को एक मोबाईल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिए मानव संसाधन की भर्ती की जाएगी. इसके लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू के जरिए मानदेय पर अस्थाई नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारुप में आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए 24 मार्च 2025 सोमवार शाम 5 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ के कार्यालय में भेजना जरुरी है.
जिसमें रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारी का एक पद उपलब्ध है. जिसके लिए एमबीबीएस डिग्री और सीजी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण जरुरी है. इस पद के लिए अधिकतम एकमुश्त वेतन 80,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है. वहीं स्टाफ नर्स के लिए एक पद के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग, पी.बी.बी.एस.सी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और सीनियर मिडवाइफरी ट्रेनिंग जरुरी है. साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना जरुरी है. इस पद के लिए एकमुश्त 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन पद के लिए 10+12वीं में विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्णता जरुरी है. साथ ही पैथोलॉजी टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना जरुरी है.
इस पद के लिए एकमुश्त वेतन 18,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की आख़री तारीख 24 मार्च 2025 तय की गई है. प्राप्त आवेदनों की पात्र/अपात्र सूची 7 अप्रैल 2025 को प्रकाशित होगी और जिला की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इसके बाद 11 अप्रैल 2025 तक दावा-आपत्ति पेश की जा सकती है. अंतिम पात्र/अपात्र सूची एवं वरीयता सूची 21 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को सुबह 11 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. जो सिविल कोर्ट, मनेन्द्रगढ़ के सामने, नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सभाकक्ष में होगा. सभी आवेदक जिले की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन पत्र को भरकर लिफाफे के ऊपर कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और आवेदित पद का नाम अंकित करना जरुरी है. आवेदन सिर्फ पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के जरिए ही कबूल किया जाएगा. आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. जिसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा-एमसीबी नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी में साक्षात्कार के दिन कार्यालयीन समय में जमा कर पावती लेना होगा. आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क की पावती संलग्न करना जरुरी है. वहीं शैक्षणिक योग्यता का 65% भारांक होगा. इसके साथ ही अनुभव को हर साल 3 अंक और अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे. जबकि कोविड अनुभव के लिए 10 अंक एक्स्ट्रा बोनस दिया जाएगा.
साक्षात्कार के लिए अधिकतम 20 अंक तय किए गए हैं. केवल शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अभ्यर्थियों के अनुभव को मान्यता दी जाएगी. कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में 6 महिना या उससे ज्यादा काम करने वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक बोनस दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ मूल निवासी होना जरुरी है. जिसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र पेश करना होगा.
आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो स्व-प्रमाणित कर संलग्न करना होगा. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल पंजीयन प्रमाण पत्र और अन्य जरुरी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना जरुरी होगा.
आवेदन सिर्फ राज्य शासन/केंद्र शासन मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी और एक साल के लिए की जाएगी. जिसे वार्षिक मूल्यांकन और अनुशंसा के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर तत्काल पदमुक्त किया जा सकता है. चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर सेवा समाप्ति का अधिकार रखा जाएगा. आवेदन पत्र में त्रुटि पूर्ण या अपूर्ण जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया में किसी भी विवाद पर अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा.
अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा. अगर कोई जानकारी असत्य या फर्जी पाई जाती है. तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर विजिट करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
रायपुर में अग्निवीर भर्ती, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर : भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए सेना में जाने की चाहत रखने वाले युवा 10 अप्रैल तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर मौजूद है.
इसी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं और 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती, धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है.
कैंडिडेट अग्निवीर के 2 पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 मे होने की संभावना है.
किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए कैंडिडेट सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा कहां होगी, फिजिकल टेस्ट किस शहर में होगा. इसकी जानकारी अलग से जारी की जाएगी. सैन्य अफसरों ने बताया कि फिलहाल ये तय नहीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
20 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प में 128 पदों पर होगी भर्तियां
रायगढ़ : निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 20 मार्च 2025 को समय सुबह 10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. जिसमें रिक्त 128 पदों पर भर्ती होगी. इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ हाजिर होकर प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं. डिटेल जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ से ली जा सकती है.
मे.अदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप के 9 पद, मे.मां मंगला इस्पात प्रा.लि. रायगढ़ में सीनियर फिटर (मैके.), वेल्डर एंड कटर, आरएमपी ऑपरेटर, शिफ्ट इंचार्ज (मैकेनिकल), इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कुक, मे.गोयल मोटोकॉर्प प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स हेड, एचआरए मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एकाउंस मैनेजर, मार्केटिंग एंड इंस्टीट्यूशन मैनेजर, सेल्स टीम लीडर, ओल्ड कार एक्सचेंज मैनेजर, सेल्स कन्सल्टेंट, वर्कशॉप फ्लोर मैनेजर, वारंटी मैनेजर, मैकेनिक असिस्टेंट मैकेनिक, सर्विस एडवाईजर, कार ड्राईवर, मे.वेक्टर फायनेंस प्रा.लि.में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर (सीआरओ) और प्रोजेक्टर मैनेजर तथा मे.टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेंस प्रा.लिमि.रायपुर में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद खली हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI