दहेज प्रताड़ना से तंग पीड़िता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आर्मी मेजर पति व परिजन कर रहे प्रताड़ित, लाखों के जेवर जब्त
The victim fed up with dowry harassment lodged an FIR against her husband and in laws Army Major husband and family members are torturing her jewelery worth lakhs seized
दहेज प्रताड़ना से तंग पीड़िता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
राजिम/अरण्ड : पीड़िता महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पति समेत ससुराल वालों खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति द्वारा आए दिन मारपीट के दंश को पिछले करीब 2 साल तक झेलती रही. लेकिन जब शादी के एक साल बाद जब महिला ने बेटी को जन्म दिया तो बेटी पैदा होने पर पति समेत ससुराल पक्ष वालों द्वारा युवती खरी-खोटी और गाली-गलौज किए जाने के साथ महिला के साथ मारपीट कर अत्याचार किए जाने लगा. वही ससुराल वालों द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी देने लगे थे.
जिस पर युवती अपनी ससुराल में जान की खतरा होने के डर से पिछले जून महीने में ससुराल को छोड़कर अपनी मायके में आकर रहने लगी. उसके मायके में रहने के दौरान भी आरोपी पति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी देना जारी रहा.
आखिरकार परेशान युवती ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना समेत मारपीट और बेटी को जन्म दिए हो कि गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजिम थाना में अपने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के पहले पुलिस अधीक्षक धमतरी और पुलिस महानिरीक्षक को भी पोस्ट द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अरण्ड की युवती रोहिणी साहू की शादी 2022 में धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम परसाबुड़ा (मूड़ीभांवर) निवासी भूपेंद्र कुमार साहू पिता होरीलाल साहू के साथ पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. दोनों के दांपत्य जीवन से उनकी एक साल की बेटी भी है.
महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि उनकी शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल और टीवी सहित दहेज में अन्य सामान कम लाई हो. कहकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. वही. जब शादी के एक साल बाद युवती ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद ससुराल वाले युवती को और भी ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उनकी प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ था. जिससे वे काफी कमजोर हो गई थी. लेकिन उनके ससुराल वाले घर का काम ठीक से नही करती हो कह कर प्रताड़ित करते हुए कई बार मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. और जान से मारने की धमकी दिया गया. मारपीट के दौरान महिला कभी-कभी तो बेहोश भी हो जाती थी. जिससे भयभीत प्रार्थिया ने अपनी एक साल की दुधमुंही बच्ची को लेकर अपने मायके में करीब 4 महीने से रह रही है. लेकिन युवती अपनी मायके में भी महफूज नही हैं. क्योंकि उनके पति द्वारा युवती को फोन कर लगातार धमकी दे रहे हैं कि वे उसे जिंदा नही छोड़ेगा. भयभीत महिला ने आखिरकार तंग आकर अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ राजिम थाना पहुंच कर पति समेत अपने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
आर्मी मेजर पति व परिजन दहेज़ के नाम पर कर रहे प्रताड़ित, फ्लैट खरीदने मांगे 35 लाख
अंबिकापुर : अंबिकापुर की एक विवाहिता ने आर्मी में मेजर के पद पर पदस्थ पति के अलावा सास-ससुर, ननद और ननदोई के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाकर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
विवाहिता का कहना है कि आए दिन उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त किया जाता था. जबकि शादी में उसके पिता ने कार, 2 लाख कैश, परिवार के हर सदस्य को सोने के जेवर दिए थे. फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने 35 लाख रुपए की डिमांड की थी. इस पर पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपए दिए. लेकिन वे और पैसे के लिए लगातार उसे प्रताडि़त करते रहे. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के देवीगंज रोड निवासी सभ्या गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र 32 साल की शादी वर्ष 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी शेखर गुप्ता पिता मिथिलेश गुप्ता के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी. शेखर गुप्ता आर्मी में मेजर के पद पर हरियाणा के मानेसर में पदस्थ था. शादी के बाद वह ससुराल गई. ससुराल में पति के अलावा सास माया गुप्ता, ससुर मिथिलेश गुप्ता, ननद प्रीति गुप्ता और नन्दोई ऋषि गुप्ता साथ में रहते थे.
पिता ने कार, कैश समेत लाखों के दिए थे जेवर
विवाह दौरान पिता ने दहेज में कार, जेवर, चांदी के बर्तन, सोफा, पलंग, वाशिंग मशीन, टीव्ही सहित अन्य घरेलू सामान व तिलक में नगद 2 लाख 11 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ससुर व नन्दोई को सोने की अंगूठी, सास व ननद को सोने के टाप्स व अंगूठी दिए थे. इसके बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था.
फ्लैट खरीदने के लिए मांगे गए थे 35 लाख
ससुराल में रहने के दौरान ही विवाहिता के पति व ससुर ने फ्लैट खरीदने के लिए 35 लाख रुपए की मांग की. इस पर उसके पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपए दिए. फिर भी दहेज लोभियों द्वारा प्रताडऩा कम नहीं हुई.
सभ्या गुप्ता ने बताया कि शेखर ने उस पर नौकरी करने के लिए दबाव बनाया. सभ्या ने शिकायत में बताया है कि शेखर ड्यूटी के लिए बाहर होते थे तो ससुराल वाले मुझे खर्चा पानी नहीं देते थे. उन्होंने सड़क पर फोटो पेंटिंग बेचने के लिए मजबूर किया. वर्ष 2022 में भाई की शादी में शामिल होने आने के लिए उसे ससुरालियों ने अनुमति नहीं दी. भाई के साथ वह मायके आई तो इसके पहले उसके लाखों रुपये की ज्वेलरी रखवा ली गई. यही नहीं, ननद व उसके पति ने विवाहिता को कमरे में बंद कर सादे कागज पर यह लिखवाकर दस्तखत कराया कि उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोग नहीं होंगे.
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रताडऩा से परेशान होकर विवाहिता अपने मायके अंबिकापुर चली आई और मामले की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति शेखर गुप्ता, सास माया गुप्ता, ससुर मिथिलेश गुप्ता, ननद प्रीति गुप्ता व ननदोई ऋषि गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



