महिलाओं की साड़ी-पेटीकोट और ब्लाउज चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, बोला- पहनकर डांस करने में मजा आता है, आरोपी जशपुर जिले से गिरफ्तार

Thief who stole women saree petticoat and blouse arrested said it is fun to dance wearing it accused arrested from Jashpur district

महिलाओं की साड़ी-पेटीकोट और ब्लाउज चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, बोला- पहनकर डांस करने में मजा आता है, आरोपी जशपुर जिले से गिरफ्तार

जशपुर : जशपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो महिलाओं की साड़ी-पेटीकोट और ब्लाउज चोरी करता था. चोर इन चोरी के कपड़ों को पहनकर वह डांस करता था. इलाके में महिलाएं जब भी कपड़े धोकर बाहर सुखाती थी तो कपड़े गायब हो जाते थे आरोपी चोर करीब 4 साल से कपड़ों की चोरी कर रहा था. यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रानी कोम्बो गांव के कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से साड़ियां चोरी हो गई. उन्होंने 18 अक्टूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 अक्टूबर को पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे. जब लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखीं 7 साड़ियों को चोर चोरी कर ले गया था. वहीं घर का बाकी सामान को कुछ नहीं हुआ था. बार-बार महिलाओं के कपड़े चोरी की शिकायतों पर पुलिस ने जांच शुरु की.
आरोपी चोर करीब 4 साल से कपड़ों की चोरी कर रहा था. वह उसी कपड़ों को पहनकर डांस भी करता था. पुलिस ने आरोपी इमिल तिर्की से कई साड़ियां बरामद की है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता था. चोरी के कपड़ो को पहनकर वह नाचता भी था. उसे ऐसा करने में मजा आता था.
बगीचा SDOP निमिषा पाण्डेय ने बताया कि काफी लंबे समय से महिलाओं के कपड़ों की चोरी का मामला सामने आ रहा था. लेकिन अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. वहीं अब जाकर शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. साथ ही उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb