बाघ ने किया मवेशी का शिकार, दहाड़ सुनकर इलाके में दहशत, प्रशासन ने दी चेतावनी, इधर बीच गांव में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यु

Tiger hunted cattle, panic spread in the area after hearing the roar, administration issued warning, meanwhile crocodile reached the village, villagers rescued it

बाघ ने किया मवेशी का शिकार, दहाड़ सुनकर इलाके में दहशत, प्रशासन ने दी चेतावनी, इधर बीच गांव में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यु

बाघ की दहाड़ सुनकर लोगों में दहशत का आलम, गांवों में मुनादी, प्रशासन ने दी सतर्कता की चेतावनी

कोरबा/ कटघोरा : कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में बाघ के विचरण करने की जानकारी मिली है. इस खबर के बाद वन विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और सावधान रहने के निर्देश जारी किए हैं. वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चैतमा से जारी निर्देश में कहा गया कि मरवाही वनमंडल से एक बाघ पास के जंगलों में विचरण करता हुआ पसान क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है.
बताया जा रहा हैं कि रात्रि पहर में इस बाघ ने जंगल के भीतर किसी क्षेत्र में एक मवेशी का शिकार किया. जिसकी तस्वीर वन विभाग के कैमरे में कैद हुई है. इस बाघ की चहलकदमी मरवाही, पसान, पाली, चैतमा वन परिक्षेत्र के बीच बस्ती और रतखंडी ग्राम के आसपास रही है.
बताया जा रहा हैं की रात में इसने एक मवेशी का शिकार भी किया है. मरवाही वन परिक्षेत्र से कटघोरा वनमंडल के बीच लगातार चहलकदमी कर रहा है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी अपुष्ट तौर पर सामने आया है.
विभाग ने सभी परिक्षेत्र सहायक और परिसर रक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायतों के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को बाघ के बारे में जानकारी देने के लिए वीडियो भी शेयर किया गया है. यह कदम इस मकसद से उठाया गया है कि ग्रामीणों को बाघ के प्रति जागरुक किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाघ के बारे में सतर्क रहें और जंगलों या खुले क्षेत्रों में जाने से पहले सतर्कता बरतें. बाघ के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर फौरन वन विभाग से संपर्क करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बीच गांव में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यु, किया गया वन विभाग के हवाले

कोरबा/पाली : कटघोरा वन मंडल में अलग अलग प्रकार के जंगली जानवरों की आमदगी लगातार बनी हुई है.क्षेत्र के शिवपुर में मगरमच्छ के मिलने से सनसनी फैल गई. मगरमच्छ शिवपुर के तालाब से निकलकर सड़क पर आ गया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर वन विभाग को खबर दी. जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 9 बजे ग्राम शिवपुर में तालाब से निकलकर सड़क के किनारे आ गया. 
मगरमच्छ को ग्रामवासियों ने बिना डरे पकड़ लिया. उक्त मगरमच्छ को बांधकर रखा गया. ताकि भागने न पाए. इस मगरमच्छ को सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम को सौंपा गया. उसे वन कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर खारंग जलाशय खूंटाघाट रतनपुर में सुरक्षित छोड़ा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI