बस और प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर, रक्षाबंधन मनाने जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 27 घायल, अस्पताल में भर्ती

Heavy collision between bus and private bus 10 people going to celebrate Rakshabandhan died in road accident 27 injured hospitalized

बस और प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर, रक्षाबंधन मनाने जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 27 घायल,  अस्पताल में भर्ती

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सलेमपुर क्षेत्र में रविवार को दो वाहनो की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर मैक्स पिकअप और प्राइवेट बस की आमने सामने से टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं. मरने वाले सभी लोग अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के रहने वाले हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायलों का इलाज करने में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है.
अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के 37 लोग मैक्स गाड़ी से गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे. ये लोग गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित बिरटानिया डेल्टा फूड कंपनी में नौकरी करते थे. रविवार को सभी लोग मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर गाजियाबाद से अपने घर के लिए निकले थे.
बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दम तोड़ा. इसके साथ ही 27 लोग घायल हुए हैं. मरने वाले और घायल सभी पिकअप में सवार थे.
जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डाक्टरों को इलाज के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि मैक्स गाड़ी में 37 लोग सवार थे, जिसमें 10 की मौत हो गई है. 27 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें चार लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb