गिरवी रखी गाड़ी को छुड़ाने पिता ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर किया केबल चोरी, किसान के जागने पर गला घोटकर उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

To free the mortgaged vehicle the father along with his minor son stole the cable when the farmer woke up he strangulated him to death both arrested

गिरवी रखी गाड़ी को छुड़ाने पिता ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर किया केबल चोरी, किसान के जागने पर गला घोटकर उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

बिलासपुर/तखतपुर : गिरवी में रखी मोटर साइकिल गाड़ी को छुड़ाने के लिए बाप-बेटे ने केबल तार चोरी करने गए. देखने पर बदनामी के डर से ग्रामीण को केबल तार से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को ग्राम पकरिया निवासी मृतक राम मनोहर कौशिक पिता स्व संतन राम कौशिक उम्र उम्र 45 साल घर से प्लाट जाने के नाम पर निकला था और वह जब दो दिन तक घर नही पहुंचा. लेकिन परिजनों को इस बात की जानकारी थी कि कई बार वह ऐसे ही दो तीन दिन प्लाट में रुकने के बाद घर जाता था. यहीं समझ कर परिजन खोजबिन नही की.
19 नवम्बर की सुबह 7 बजे उसका बेटा शुभम कौशिक प्लाट में थरहा लगाने के लिए बोर चालू करने गया. तब उसने देखा कि उसके पिता को मारकर ट्यूबवेल के पाईप से बांध दिया गया था और गले पर केबल तार लिपटा हुआ था और सिर पर चोंट के निशान थे.
फौरन की इसकी खबर पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
पुलिस ने शव एवं घटना स्थल के आस-पास बारिकी से निरीक्षण किया गया. घटना पर थाना तखतपुर में धारा 103 BNS के तहत कत्ल का जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया. वैज्ञानिक विवेचना एवं भौतिक साक्ष्य संकलन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक को ईट से सिर पर मारकर व केबल वायर से गला घोटकर हत्या की गई है.
मौत के घाट उतारने के बाद ग्राम पकरिया निवासी सौखी रजक अपने बेटे समेत गांव से भाग गए थे. पुलिस जब गांव एक एक घर में पूछताछ कर रही थी. उसी समय सौखी रजक अपने बेटे नाबालिग के साथ अपने घर में नहीं था. तभी पुलिस को शक हुआ जहां दोनों की पतासाजी करने जुट गए.
सौखी रजक की पत्नी से उसके पति और बेटे के बारे में पूछताछ किया. तब बताया कि उसके सिर में चोट लग गया. जिसका इलाज कराने के लिए गया है. सिर में चोंट और दो दिनों से गायब होने पर पुलिस का शक बढ़ गया. उसी समय पुलिस ग्राम खपरी पहुंच गई. तब दोनों वहां से गायब होकर तखतपुर में घूम रहे थे. पुलिस ने बाप-बेटे को तखतपुर में पकड़ा और उसे तखतपुर थाना लाकर पूछताछ की.
शुरु में घुनारी रजक व उसके बेटे गोलमोल जवाब दे रहे थे. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब बताया कि मृतक राम मनोहर केबल चोरी करते पहचान गया था. गांव में बदनामी के डर से उसे केबल तार से गला घोटकर हत्या की बात कबूल किया.
आरोपियों ने बताया कि आरोपी सौखी रजक पिता घुनारी रजक उम्र 40 साल अपने नाबालिग पुत्र के साथ अपनी मोटर साइकिल को तखतपुर में गिरवी रखा था. जिसे छुड़ाने के लिए पिता पुत्र दोनों गांव में केबल चोरी कर रहे थे. 18 नवंबर की रात में गांव के दो प्लाट से केवल चोरी कर चुके थे. वही तीसरे प्लांट में चोरी करने गए तब केबल तार चोरी करते समय प्लाट मालिक राममनोहर कौशिक पहुंच गया. तब प्लाट मलिक ने देखा चोरी कर रहे सौखी रजक और उसके बेटे को पहचान गया. दोनों गांव के ही थे. तभी बदनामी के डर से सौखी रजक अपने नाबालिक बेटे के साथ मिलकर प्लाट मालिक राममनोहर कौशिक के साथ मारपीट केबल तार से गला घोट कर मोटर पंप में बांध दिया.
मौत की गुल्थी सुलझाने में तखतपुर प्रभारी देवेश सिंह राठौर अपने पूरे टीम के साथ जुटी रही लगातार जांच पड़ताल करने के 5 दिन में ही मौत की गुल्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की. इस कार्रवाही में ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, प्रकाश ठाकुर, आकाश निषाद, ओंकार राजपूत, निराला, अश्वनी पटेल, सुनील सूर्यवंशी का योगदान सराहनीय रहा.
नाम आरोपी
1. छोटू रजक उर्फ सौखी रजक पिता घुरानी रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर
2. नाबालिग बालक उम्र 17 साल निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI