राज्य के 15 हजार शासकीय राशन दुकानदार 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अक्टूबर से करेंगे हड़ताल, आन्दोलन से कई परिवारों को हो सकती है परेशानी

15 thousand government ration shopkeepers of the state will go on strike from October 1 for 6 point demands many families may face problems due to the movement

राज्य के 15 हजार शासकीय राशन दुकानदार 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अक्टूबर से करेंगे हड़ताल, आन्दोलन से कई परिवारों को हो सकती है परेशानी

रायपुर : शासकीय राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकानदारों को हो रही परेशानी से सरकार को अवगत कराया. लेकिन सरकार दुकानदारों की परेशानी को लगातार सुन नहीं रही है. दुकानदार परेशान होकर हड़ताल पर जाने मजबूर हो गए हैं. और अपने 6 सुत्रीय मांग को लेकर 1 अक्टुबर को रायपुर में धरना प्रदर्शन कर 2 अक्टूबर से स्थानीय स्तर पर हड़ताल करेंगे. इसलिए राशन दुकान बंद रहेंगी. प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने इस आंदोलन को कामयाब बनाने राज्य के सभी जिला ब्लाक में बैठक कर दुकानदारों की एकता पर बल दिया है और राज्य के सभी दुकानदारों को मजबूती के साथ हक अधिकार की लडाई में शामिल होने आह्वान किया. 
1. छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकान को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ट्रायल में ई पास मशीन से वितरण कार्य के लिए मजबूर किया गया है लेकिन उक्त मशीन की गुणवत्ता बहुत ही खराब है. जो बार-बार खराब होती है और सुधार करने उचित व्यवस्था संसाधन और स्टूमेंट उपलब्ध नहीं है और आधा अधुरी संसाधन हैं भी वह बहुत महंगा है और सर्वर की भी बड़ी परेशानी है इस वजह से वितरण प्रणाली प्रभावित है.
2. पिछले 5 महीने से राशन का आवंटन में अनियमितता बरती जा रही है. इसलिए भंडारण वितरण बेवस्था पूरी तरह से प्रभावित है. इस वजह से दुकानदार और उपभोक्ता में वाद विवाद, शिकायत जैसी बेवजह घटना का सामना करना पड़ रहा है.
3. दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. समय पर बारदाना की रकम, मार्जिन राशि, ई पास मार्जिन राशि, वित्तीय पोषण राशि समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. और मार्जिन राशि 20 साल से एक रुपया का वृद्धि नहीं हुई है. वर्तमान मार्जिन राशि बहुत कम है. जिसे सभी स्कंधों में वृद्धि कर 250 दो सौ पचास रुपया प्रति क्विंटल कर मासिक भुगतान और सहकारिता समूह के विक्रेता को 30 हजार रुपए मासिक मान्यदेय के अलावा राशन दुकान और विक्रेता का बीमा सुविधा मुहैया कराई जाए.
4. राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में कमी हो रही है. इसलिए भंडारण भी ई पास मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से कनेक्टिविटी के जरिए भंडारण कराई जाए और 2% क्षतीपूर्ती दी जाए.
5. राशन वितरण के अलावा अन्य कार्य कराने पर पारिश्रमिक अनिवार्य दिया जाए.
6. विगत कोरोना काल में दुकानदार से कुछ महीने का डीडी राशि पटवा कर फ्री राशन वितरण करवाया गया. उक्त राशि को दुकानदार को विभाग अभी तक लौटाया भी नहीं है. ना समायोजन किया है. उसे जल्द लौटाया जाए.
उपरोक्त 6 बिंदु मांग को पूरा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ के 15 हजार शासकीय उचित मुल्य दुकान 1 अक्टूबर से बंद कर देने की घोषणा शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने किया है और अपने मांग को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, रायपुर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक सभी को दुकानदार सौंप रहे हैं। साथ ही सभी जिला ब्लाक के दुकानदारों को हड़ताल में शामिल होने जागरूक किया जा रहा है. और दुकानदार बैठक भी कर रहे हैं.  इसमें सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्वयं सहायता समूह, उपभोक्ता भंडार, खाद्य सुरक्षा सहकारी समिति, वन समिति लैम्पस व अन्य समिति द्वारा संचालित राशन दुकान को आमंत्रित किया जा रहा है. 1 अक्टूबर को रायपुर में धरना प्रदर्शन कर 2 अक्टूबर से स्थानीय स्तर पर हड़ताल जारी रहेगी.  इससे राज्य के 72 लाख परिवार को राशन 1 अक्टुबर से नहीं मिलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार दुकानदारों की समस्या जल्द से सहानुभूति पुर्वक समाधान करें वरना कई परिवारों के लिए खाने को संकट हो जायेगा.
इस आंदोलन को कामयाब बनाने संघ के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल कोषाध्यक्ष विजय राठौर प्रदेश संरक्षक नरेश बाफना देवेन्द्र मिश्रा सुब्रमण्यम जी लक्ष्मण भटट विशेष बंजारे शाहिद खान गजाला परवीन अरुण यादय अश्विनी चन्द्राकर महेंद्र पांडेय वास्कल बंजारे कांति साहू देवी साहू सुशिला निषाद नंद कुमारी साहू मनिष टंडन अजय दुबे कुणाल तिवारी इशरत हुसैन राम अकबाल यादल बी डी लाल गुप्ता मोहर जायसवाल अजय सोनी अशोक अग्रवाल अमित पाटले वास्कल बंजारे लखनलाल यादव बिंदू यादव रेखा ठाकुर हैजेमबर सेठिया किसन सोनी रोहित नाग कमलेश जैन श्रवन दिपक जैन अनसुईया पटेल मोहरलाल जायसवाल अबिदा अंसारी असलम मेमन नानक नागदेव लक्ष्मी साहू नर्मदा यादव राजेंद्र साहू भरत मंडेला मनोज चन्द्राकर डोमन चन्द्राकर योगदत साहू फिरोज खान एलवनदास सुनिल चौधरी बदरेआलम रजनीकांत जैन हेमंत यादव सभी इस आंदोलन को कामयाब बनाने में लगे हैं..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb