दोस्तों के साथ गया 16 साल का युवक, नहाने के दौरान नदी में अचानक आए तेज बहाव में बहा, डूबने से हुई मौत, गांव में शोक की लहर

16 year old youth went with friends was swept away by sudden strong current in the river while taking bath died due to drowning wave of mourning in the village

दोस्तों के साथ गया 16 साल का युवक, नहाने के दौरान नदी में अचानक आए तेज बहाव में बहा, डूबने से हुई मौत, गांव में शोक की लहर

बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी में गुरुवार को 16 साल का अभिषेक ध्रुव खारुन नदी में नहाते समय तेज बहाव की वजह से बह गया. यह घटना उस समय घटित हुई जब अभिषेक अपने दो दोस्तों के साथ शाम करीब 5 बजे नदी में स्नान करने गया था.
अभिषेक जब नदी में नहा रहा था. तभी अचानक नदी में तेज बहाव आ गया. इस बहाव में अभिषेक बहने लगा और उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन तेज बहाव की वजह से अभिषेक बह गया. अभिषेक के दोस्तों ने फौरन इस हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी. जिन्होंने सीपत पुलिस को खबर किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb