बंदरों के आतंक ने छीन ली जिंदगी, बंदर के धक्के से छत से निचे गिरा ग्रामीण, इलाज के दौरान मौत, परिवार और गांव में शोक की लहर
The terror of monkeys took away life, a villager fell from the roof after being pushed by a monkey, died during treatment, wave of mourning in the family and village
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. बिल्हा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में रहने वाले विष्णु वर्मा उम्र 56 साल का जीवन एक अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में खत्म हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक विष्णु वर्मा एक साधारण ग्रामीण जीवन जीते थे. रविवार सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर की छत पर धूप सेंक रहे थे. छत पर बंदरों का एक झुंड आ गया. और उनमें आपस में तीव्र झगड़ा होने लगा. इसी झगड़े के दौरान एक बंदर ने गलती से विष्णु वर्मा को धक्का दे दिया.
विष्णु वर्मा छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें सिर में गहरी चोट आई. परिवार के सदस्यों ने उन्हें स्थानीय सिम्स अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस हादसे से वर्मा परिवार और पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है. विष्णु वर्मा अपने परिवार के प्रिय सदस्य और गांव के आदरणीय व्यक्ति थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार और समुदाय दोनों ही स्तब्ध हैं.
छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदरों का मानव आबादी में हस्तक्षेप अक्सर ऐसी घटनाओं को जन्म देता है. यह घटना इस बात का एक और प्रमाण है कि बढ़ती शहरीकरण और वनों की कटाई के कारण जानवरों और इंसानों के बीच टकराव बढ़ रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



