मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से ट्रेन आए जांजगीर, फिर भागने चुरा ली बाइक
4 accused who broke the lock of the temple and stole the donation box arrested came to Janjgir by train from Bilaspur then stole the bike to escape
जांजगीर चाम्पा : सायबर टीम के संयुक्त कार्यवाही से करीब 600 सीसीटीव्ही फूटेज चेक करने के बाद नहरिया बाबा मंदिर के दान पेटी को चोरी करने की घटना को अंजाम देने के तीन मुख्य आरोपी एवं चोरी के पैसा रखने के सहयोगी सहित चार आरोपियों को नैला चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त की दरम्यानी रात में नहरिया बाबा मंदिर अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दान पेटी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया. जिसमे करीब 90 हजार रुपया था.
प्रार्थी प्रमोद कुमार तिवारी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी केखिलाफ अपराध कमांक 677/2024 धारा 331 (4) , 305 (ए) बीएनएस कायम कर मामला जांच में लिया गया. उसी दिन दरम्यिानी रात में नहरिया बाबा मंदिर के सामने रखे मोटरसायकल एच.एफ डिलक्स नम्बर CG11 AK 4750 कीमत 50000 रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया.
प्रार्थी मनोज सूर्यवंशी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 679/2024 धारा 303(2) , 324 (4) (5) , 238 (ग) , 3(5) बीएनएस कायम कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले में अज्ञात आरोपियों और चोरी गये मशरुका की लगातार पतासाजी की जा रही थी. जांच के दौरान सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घटना में लगे सीसीटीव्ही को चेक करने पर तीन लोग रेनकोट पहनकर अपने अपने चेहरा को कपड़े से ढका हुआ दिखे. घटनास्थल से सभी दिशाओं के सीसीटीव्ही फूटेज को चेक करने पर आरोपी घटनास्थल से मोटर सायकल चोरी कर बलौदा होते हुए सीपत, बिलासपुर शहर जाना पता चला.
इसी क्रम में जांजगीर पुलिस द्वारा बिलासपुर जाकर संभावित स्थान में सीसीटीव्ही फूटेच को आसपास दिखाने पर एक व्यक्ति को धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर के रुप में पहचान करने पर संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू उसके निवास से पकड़ा गया.
जिसको घटना के बारे में बारिकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी विजय कुमार वैष्णव, रामायण केंवट दोनो निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के साथ मिलकर रात में गतौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से नैला रेलवे स्टेशन आना और नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी को चोरी करना और वापस जाने का साधन नही होने से वहां पर खड़े मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स को चोरी कर उसी मोटर सायकल से तीनो बैठकर बलौदा, सीपत होते हुये बिलासपुर जाना और सबुत छुपाने के लिये चोरी का मोटरसायकल और पहने हुए रेनकोट को जला देना बताया.
इस मामले के अन्य आरोपी विजय कुमार वैष्णव एवं रामायण केंवट दोनो निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को उसके निवास से पकड़कर तीनो आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया.
आरोपियो के द्वारा चोरी का रकम को अपने साथी राजा ठाकुर उर्फ राज निवासी अशोक नगर खमतरई बिलासपुर के किराए के मकान में छुपाकर रखना बताया. आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म कबूल किये जाने से नगदी रकम 37236 रुपये, मोटरसायकल (जला हुआ) कीमत पचास हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल औजार को बरामद किया गया. और आरोपियों द्वारा बाकी रकम को खा पीकर खर्च करना बताया गया.
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से नैला चौकी पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.
इस मामले की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कुर्रे, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक दिनेश यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी नैला राकेश कुमार सूर्यवंशी और सायबर टीम से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, चौकी नैला से सउनि आर.के. साहू, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास, रुद्र कश्यप, आरक्षक संतोष प्रधान और एसीसीयू बिलासपुर से आरक्षक तरुण केशरवानी का सराहनीय योगदन रहा.
गिरफ्तार आरोपी :-
01. धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 24 साल निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर
02. विजय कुमार वैष्णव पिता रामेश्वर वैष्णव उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
03. रामायण केंवट पिता छेदी केंवट उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
04. राजाठाकुर उर्फ राज पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी भूकम्प अटल थाना सरकण्डा बिलासपुर हाल मुकाम अशोक नगर खमतरइ बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



