तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी सड़क पर गिरे, 3 साल की बच्ची घायल, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार
A high speed car hit a scooty, mother and daughter fell on the road, 3 year old girl injured, accident captured on CCTV, driver arrested

कोरबा : कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार मां और उसके 3 साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
हादसा कॉफी हाउस के सामने वाली गली में हुआ.. जहां कार नंबर CG12 AY 5220 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बच्ची दोनों स्कूटी से दूर जा गिरे. आसपास की दुकानों से लोग फौरन बाहर निकल आए.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तेज रफ्तार से भाग रहे कार चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी. सीएसईबी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. घायलों के परिजनों को भी घटना की खबर दे दी गई है.
पुलिस के मुताबिक यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर वाहन तेज स्पीड से चलते हैं. जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI