स्कूल आकर गाली गलौज, नशेड़ी शिक्षक- आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, 5 साल से फर्जी हाजिरी और वेतन, BEO को नोटिस

Abusing after coming to school drug addict teacher You people cant harm me fake attendance and salary for last 5 years notice to BEO

स्कूल आकर गाली गलौज, नशेड़ी शिक्षक- आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, 5 साल से फर्जी हाजिरी और वेतन, BEO को नोटिस

शिक्षक को अश्लील अभद्रता से गाली गलौज करने वाला संकुल समन्वयक हुआ सस्पेंड

सूरजपुर : लाल साय सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अखोराकला (प्रभारी संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र अखोराकला) के द्वारा अशोक कुमार गुप्ता शिक्षक एल.बी. शास. पूर्व माध्यमिक शाला घाघीटिकरा अखोराकला को अश्लील गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ित करने की शिकायत की पुष्टि कॉल डिटेल और कॉल रिकार्डिंग से होती है. लाल साय सिंह को शिक्षकीय गरिमा के विपरित कार्य करने और अनुशासनहीनता का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने की वजह से लाल साय सिंह सहायक शिक्षक शास. प्रा.शा. अखोराकला विकासखण्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाता है.
निलंबन अवधि में लाल साय सिंह सहायक शिक्षक शास. प्रा.शा. अखोराकला विकासखण्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर विकासखण्ड प्रेमनगर जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है. निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

शिक्षक पर नशे में स्कूल आने का आरोप, समझाने गए ग्रामीणों से की गाली गलौज, कहा- आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

महासमुंद : महासमुंद जिले के बसना थाने में एक शिक्षक के खिलाफ अश्लील गाली-गलौज कर मारने-पीटने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.
आरोप है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज करता है. सरपंच और ग्रामीण समझाने पहुंचे तो शिक्षक ने अश्लील गाली-गलौज कर मारने पीटने की धमकी दी और कहा कि आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बम्हनी निवासी जगदीश साहू पिता स्व. नंदु साहू उम्र 65 साल को पता चला कि पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार बरिहा आए दिन शराब सेवन कर स्कूल आता है और बच्चों को गाली-गलौज करता है. 
30 नवम्बर 2024 को सुबह करीब 8 बजे इस बारे में शिक्षक को समझाईश देने जगदीश, सरपंच उमेश प्रधान, समिति के अध्यक्ष धनुर्जय प्रधान, विद्यालय समिति हाई स्कूल अध्यक्ष पिताम्बर प्रधान और अन्य सदस्य गए थे. तब शिक्षक ने जगदीश और उसके साथ आए सदस्यों को देखकर गाली-गलौज करने लगा. शिक्षक को समझाने की कोशिश करने पर अश्लील गाली-गलौज कर मारने पीटने की धमकी दिया और आप लोग मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते कहकर अपमानित किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक नंदकुमार बरिहा के खिलाफ 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत जुर्म कायम किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

5 साल से नदारद शिक्षक का फर्जी उपस्थिति पंजी तैयार कर वेतन आहरण. बीईओ को मिला नोटिस

सारंगढ़ :बिलाईगढ़ विकासखंड के शिक्षक मनोज कुमार साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन विकासखंड बिलाईगढ़ में पदस्थ है. जो दिसंबर 2018 से सितंबर 2024 तक कुल 5 साल तक गैरहाजिर रहा जिसे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएन साहू ने फर्जी हाजिरी रजिस्टर तैयार कर वेतन भुगतान किया गया.
शिक्षक नेता प्रदीप लहरें की शिकायत पर कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुये बिलाईगढ़ बीईओ एसएन साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में अगर कार्यवाही हुई तो बीईओ का नपना तय लग रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI