बयान से नाराज आदिवासी समाज ने नारेबाजी कर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का फूंका पुतला, सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की मांग

Angered by the statement the tribal community raised slogans and burnt the effigy of Deputy CM Vijay Sharma demanding a public apology

बयान से नाराज आदिवासी समाज ने नारेबाजी कर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का फूंका पुतला, सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की मांग

कबीरधाम : कबीरधाम में सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. हिन्दू जागरण मंच के सदस्य राजकुमार यादव और कैलाश शर्मा द्वारा आदिवासी समाज को अपमानित करने व अलगाववादी, मिशनरी, इस्लामिक व दुष्ट कहे जाने की वजह से समाज को अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाये हैं.
जिसके चलते समाज अपमानित महसूस कर रहा है. वही प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के द्वारा सार्वजनिक मंच से आदिवासी समाज को हुलुलु कहे जाने से समाज नाराज है और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सार्वजनिक रुप से समाज से मांफी मांगने की बात कही है. सर्व आदिवासी समाज के द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का सिंग्नल चौक के पास पुतला दहन किया गया.
आदिवासी समाज ने राजकुमार यादव व कैलाश शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किये है. मांगे पुरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. बड़ी तादाद में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी मंगल भवन के पास आमसभा आयोजित किया और रैली के रुप में सिंग्नल चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया.
गोड़वाना समाज के राष्ट्रीय संयोजक डां.जे लिंगो ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा और मांग किया. हिन्दू जागरण मंच के सदस्य राजकुमार यादव और कैलाश शर्मा की गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
प्रमुख मांग
आदिवासी समाज की प्रमुख मांग यह है कि हिंदू जागरण मंच के एक सदस्य द्वारा सोशल मीडिया में आदिवासी समाज को अलगाववादी बोला गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई किया जाए. आठ अक्तूबर को विश्व हिंदू परिषद कार्यकारणी जिलाध्यक्ष द्वारा समाज के खिलाफ बयान दिया गया है. इस बारे में कार्रवाई के लिए आदिवासी समाज ने आवेदन दिया. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में कार्रवाई की जाए. 10 अक्टूबर को डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुले मंच पर सार्वजनिक रुप से आदिवासी समाज का हुलुलु कहकर मजाक उड़ाया है. जिससे हमारी भावना आहत हुई है. लेकिन अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई. आदिवासी समाज की भावना को सम्मान देते हुए गृहमंत्री सार्वजनिक रुप से आदिवासी समाज से माफी मांगे.
इसी तरह मनीष मंडावी पिता गोविंद मंडावी ग्राम चेचानमेटा थाना साजा जिला बेमेतरा के साथ स्थानीय साजा विधायक पुत्र द्वारा प्राणघातक मारपीट किया गया. जिस पर सामान्य धारा में एफआईआर दर्ज कर उल्टे पीड़ित के खिलाफ साजिश कर लूट का मामला दर्ज किया गया. इस मामले को शून्य करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए.
जनगणना में आदिवासी धर्म कालम दिया जाए
हसदेव जंगल जिला सरगुजा/कोरबा में वृक्षों की कटाई पर रोक और वृक्षों के कटाई के विरोध करने वाले आदिवासी समाज के ऊपर दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाए. लोहारीडीह कांड में सात आदिवासी समाज के लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. जबकि वे निर्दोष हैं. मामले की निष्पक्ष जांच कर वापस लिया जाए. देश में होने वाले जनगणना में आदिवासी धर्म कालम दिया जाए. इसके अलावा अन्य मांग शामिल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb