नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण, फिर गला घोंटकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
BJP worker kidnapped before municipal and panchayat elections, then strangulated to death, atmosphere of panic in the area, police engaged in investigation
बीजापुर : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. वही नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता को मौत के उतारा है. यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है. हालांकि घटना की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मंगलवार देर रात फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा नेता कुड़ियाम माड़ो पिता मुरा कुड़ियाम उम्र करीब 35 साल को पहले घर से उठाकर ले गए. फिर घर से कुछ दूर ले जाने के बाद नक्सलियों ने गला घोंटकर उसका कत्ल कर है. कत्ल कर लाश को तोयनार चौक के पास फेंक दिया. सोमनपल्ली मार्ग पर आज सुबह सुबह उनका शव मिला.
घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें माड़ो पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर कत्ल किए जाने की बात लिखी गई है. इधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है.
हफ्ते भर के भीतर बीजापुर में नक्सलियों ने पांचवी वारदात को अंजाम दिया है. सबसे पहले भैरमगढ़ और कडेर में दो पूर्व सरपंच की हत्या की. इसके बाद बासागुड़ा में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और फिर मद्देड़ के लोडेड़ में एक अन्य महिला को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI