बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में मिली छिपकली, 1 छात्रा की गई जान, 35 अब भी बीमार, 9 ICU में, परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप

Lizard found in food served to children, 1 student died, 35 still ill, 9 in ICU, family members make serious allegations against ashram headmistress

बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में  मिली छिपकली, 1 छात्रा की गई जान, 35 अब भी बीमार, 9 ICU में, परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप

बीजापुर : बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली थी. जिसके बाद 35 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए थे. इन्हीं में से एक छात्रा की अब मौत हो गई. वहीं अब भी 35 बच्चे बीमार है, जिसमें से 9 बच्चे आईसीयू में भर्ती बताएं जा रहे है.
मृतक छात्रा शिवानी तेलम को देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था. बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ा. वे मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी. वहीं बाकी बच्चे बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में एडमिट बताएं जा रहे है.
परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लगाए आरोप
परिजनों ने आरोप लगाए कि अधिक्षिका की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. परिजनों का ये भी आरोप है कि मेनू के मुताबिक भोजन नहीं परोसा जा रहा था. भोजन में एक्सपायरी डेट के पनीर, दूध के इस्तेमाल करने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों ने ऐसे कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI