भारत को लगा तगड़ा झटका, पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले हुईं बाहर, नहीं मिलेगा कोई मेडल

India got a big blow wrestler Vinesh Phogat was out before the final match of Olympics will not get any medal

भारत को लगा तगड़ा झटका, पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले हुईं बाहर, नहीं मिलेगा कोई मेडल

नई दिल्ली : विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित किया गया. ऐसे में भारत के ओलंप‍िक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है.
बताया जा रहा है कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा की बजाए 50 से 100 ग्राम ज्यादा था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
7 अगस्त को भारत और भारतीय फैंस फूले नहीं समा रहे थे कि भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल आएगा और इसका रंग कम से कम सिल्वर होगा. हालांकि, अब ऐसा होने नहीं जा रहा है. अब तक पेरिस ओलंपिक में 3 पदक भारत ने जीते हैं और मंगलवार 6 अगस्त की रात को विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का किया था. लेकिन फाइनल में उतरने से कुछ घंटे पहले उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया.
मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था. वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं. फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए. इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई. विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है. सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था.
फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था. अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक में ज़बरदस्त थ्रो, अब गुरुवार को फ़ाइनल के लिए उतरेंगे मैदान में
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया.
ये नीरज के करियर का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. ये थ्रो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. इस थ्रो के बलबूते नीरज चोपड़ा ने आसानी से फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. फ़ाइनल मुक़ाबला गुरुवार 8 अगस्त को रात 11:55 बजे खेला जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb