इंस्टाग्राम में दोस्ती कर नाबालिग को दिया शादी का झांसा देकर लगातार बुझाता रहा हवस, बच्चा होने पर मुकरा, दो मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार

He befriended a minor on Instagram and kept quenching his lust by giving the pretext of marriage then refused to have a child now the accused Chaitram has been arrested

इंस्टाग्राम में दोस्ती कर नाबालिग को दिया शादी का झांसा देकर लगातार बुझाता रहा हवस, बच्चा होने पर मुकरा, दो मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव : कोंडागांव जिले से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है. यहां एक युवक ने नाबालिग पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती कर शादी की बात कहकर कई बार शारीरक संबंध बनाए और बच्चा होने के बाद शादी से मुकर गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत का है.
दरअसल पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 2023 जून से मई 2024 तक इंस्टाग्राम में बातचीत हुई, इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई. वहीं जून 2023 में आरोपी ने पीड़िता को शादी करने की बात कहकर अपने घर बुलाया और नाबालिग होना जानते हुए भी अपने ही घर में पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाता रहा.
जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई और 18 मई 2024 को पीड़िता ने एक स्वस्थ बच्चे को अपने घर में जन्म दिया. बच्चा अभी करीब सात महीने का है. जब पीड़िता बच्चा को लेकर आरोपी के घर बालोड गई तो आरोपी ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया और बच्चा मेरा नहीं है कहकर घर से भगा दिया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिस पर रोपी चैतराम मरकाम पिता सीवलू मरकाम उम्र 25 साल निवासी बालोड के खिलाफ पुख्ता सबूत पाए जाने पर अपराध क्रमांक 164 /2024 धारा 366, 376 (2) ड पास्को एक्ट की धारा 6 दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 26 नवंबर 2024 को थाना बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी दिलीप मिंज उम्र 29 साल निवासी रामनगर कला, थाना बलरामपुर ने जून 2024 से सितंबर 2024 के बीच शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने पर 27 नवंबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के सामने पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI