भालू ने रिहायसी इलाके में शावकों को दिया जन्म, देखने पहुंचे ग्रामीणों पर किया हमला, बाघिन ने किया गाय का शिकार, वीडियो आया सामने
Bear gave birth to cubs in a residential area, attacked villagers who came to see, tigress hunted a cow, video surfaced

भालू ने रिहायसी इलाके में शावकों को दिया जन्म, देखने पहुंचे ग्रामीणों पर किया हमला
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगातार भालुओं के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन इन घटनाओं से भी ग्रामीण सबक लेने को तैयार नहीं हैं. नरहरपुर वन परिक्षेत्र के इमली पारा गांव में एक मादा भालु ने रिहायसी इलाके के सूने मकान में दो शावकों को जन्म दिया. वहीं इसकी खबर मिलने पर ग्रामीण शावकों को देखने जा पहुंचे, भनक पड़ते ही मादा भालु आक्रामक हो गई और ग्रामीणों पर हमला करने दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
बीते दिनों भालुओं ने डोंगरकट्टा गांव में 2 लोगों को मौत की नींद सुला दिया और दो लोगों को घायल भी किया है. उनका इलाज अब भी अस्पताल में जारी है. वहीं एक और गांव कुर्रूभाट में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर उसकी खोपड़ी खोल दी. उसका भी इलाज फिलहाल जारी है.
आज भी ग्रामीण अगर मादा भालु के हाथ आते तो फिर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लगातार वन विभाग की तरफ से सतर्क करने और हमले की खबर मिलने के बाद भी ग्रामीण सबक नहीं ले रहे हैं.
फिलहाल भालु के शावकों ने जहां जन्म दिया है (नरहरपुर गांव के इमलीपारा), वहां वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट मोड पर मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भालू के पास न जाने की समझाइश दी है.
गौरतलब है कि मादा भालू अपने शावकों को लेकर बेहद संवेदनशील होती है. ऐसे में उसके पास जाना खतरे से खाली नहीं है. वन विभाग की टीम ने गांव में मुनादी कर सबको भालू के बारे में खबर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बाघिन ने किया गाय का शिकार, वीडियो आया सामने
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में बीते पांच दिनों से मंडरा रही बाघिन आधा दर्जन से ज्यादा जानवरों का शिकार कर चुकी है. ज्वालेश्वर मंदिर के आस-पास मंडरा रही बाघिन का रात के अंधेरे में गाय का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है.
बाघिन क्षेत्र में कभी खेत, तो कभी जंगल, तो कभी घरों के दीवार में बैठकर अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है. दहशतजदा ग्रामीण बाघिन की वजह से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इतने करीब से बाघिन को देखकर ग्रामीणों में एक तरफ कौतुहल भी है. तो दूसरी तरफ दहशत भी. जरुरी काम से घर से बाहर भी निकलना हुआ तो ग्रामीण फूंक-फूंककर पांव रखते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI