एटीएम से 10 हजार की जगह निकले 9600 रुपये, गूगल से निकाला कस्टमर केयर का नंबर, हो गई 1.5 लाख रुपये की ठगी, रहें सावधान
9600 rupees came out from ATM instead of 10 thousand, got customer care number from Google, got cheated of 1.5 lakh rupees, be careful

महासमुंद : सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम लारीपुर के एक शिक्षक से 1.5 लाख रुपये की ठगी की गई है. शिक्षक सांकरा के एटीएम से पैसा निकालने गया था. जहां 10000 रुपये की जगह 9600 रुपये निकलने पर उसने गूगल से एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और उसी नंबर के धारक ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर शिक्षक से ठगी कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लारीपुर थाना निवासी जितेन्द्र कुमार ग्राम छातामौहा प्राथमिक शाला का शिक्षक 11 जनवरी 2025 को हिटाची एटीएम सांकरा से पैसा निकालने गया था. जहाँ एटीएम से 10,000 रुपये पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड को डाला तो 10000 रुपये की जगह सिर्फ 9600 रुपये निकला. जिसके बाद इस बारे में सहकारी बैंक सांकरा गया तो वहां बैंक वाले बताया कि बाद में पैसा आ जायेगा.
जिसके बाद जितेन्द्र कुमार वापस घर आ गया और 20 जनवरी 2025 तक पैसा वापस नही आने पर उन्होंने गुगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और उस नम्बर में कॉल किया तो मुझे कस्टमर केयर वाले नंबर दिये और बोले कि इस नंबर में बात कर लो संबंधित नंबर से बात करने पर उनके द्वारा एकाउंट नंबर मांगे और एटीएम को सुधारने की बात किए.
तब जितेन्द्र कुमार ने अपना एकाउंट नंबर संबंधित मोबाईल धारक को दिया। उसके बाद संबंधित मोबाईल नंबर का धारक अपना कॉल काट दिया. उसके बाद जितेन्द्र कुमार के मोबाईल में फोन आया और बोला कि आप अपने मोबाईल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करो.
उसके बाद जितेन्द्र कुमार ने अपने मोबाईल में एनी डेस्क एप डाउनलोड किया और एप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रिडर को टच करने बोला गया. जिसे जितेन्द्र ने टच किया. उसके बाद संबंधित मोबाईल नंबर के धारक द्वारा बोला गया कि आपके खाता में 400 रुपये 4 घंटे में आ जायेगा. और मोबाईल चालु रखने के लिए बोले उसके बाद जितेन्द्र कुमार के एकाउंट से 10,0000 और 50,000 रुपये कट गया. इस तरह कुल धारक द्वारा 1,50,000 रुपये का ऑनलाईन ठगी किया गया.
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4)-BNS दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI