धमतरी में तंत्र-मंत्र क्रिया और पैसों की गड्डी की फोटो भेजकर दिया झांसा, किसान से ठगे 52 लाख, पैसों की बारिश कराने वाला फर्जी बाबा गिरफ्तार
In Dhamtari, a farmer was duped of 52 lakhs by sending photos of tantra-mantra rituals and bundles of money, fake baba arrested for raining money

धमतरी : धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवानी में तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी ने पैसों की बारिश कराने का लालच देकर पीड़ित से 52 लाख 49 हजार 425 रुपये की धोखाधड़ी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक लेखराम चंद्राकर निवासी कुरुद से मोहन बाबा, धरम पाल और रेखा राजपूत निवासी मथुरा यूपी द्वारा अक्तूबर 2021 से अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने झांसे में लेकर तंत्र-मंत्र की बात कहते हुए पैसों की बारिश करने का झांसा दिया.
वही दूसरी तरफ रिपोर्ट के आधार पर कुरुद थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी तभी तकनीकी साक्ष्य और अन्य सबूत के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा उम्र 25 साल निवासी फरीदाबाद बल्लभगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.
जिस पर आरोपी द्वारा उक्त व्यक्ति से धोखाधड़ी का जुर्म करना कबूल किया. साथ ही आरोपी ने बताया कि 18 अक्तूबर 2021 से 23 सितंबर 2024 तक अपने परिवार वालों सहित पड़ोसी के नंबर से लेखराम चंद्राकर को उनके द्वारा कॉल कर 52 लाख 49 हजार 425 रुपये का धोखाधड़ी किया. इसके बारे में दादा मोहन शनों, मौसा धरमपाल, पड़ोसी रेखा राजपूत कुछ नहीं जानते हैं.
आरोपी ने बताया कि उक्त सभी रुपये को ऑनलाइन गेम और निजी काम में खर्चा हो जाना बताया. फिलहाल कुरुद पुलिस ने आरोपी से दो नग मोबाइल को जप्त कर हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस बार-बार लोगों को ताकीद करती है कि अंधविश्वास और फर्जी बाबाओं के चक्कर में नहीं फंसे. ठगों से सावधान रहें. इसके बावजूद लोग पैसों के लालच में अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI