सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ का घोटाला, शाखा प्रबंधक शंकर राम और सहयोगी मनोज गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, फर्जी खातों से किया गबन

1.33 crore scam in cooperative bank, branch manager Shankar Ram and associate Manoj arrested, one accused absconding, embezzlement done through fake accounts

सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ का घोटाला, शाखा प्रबंधक शंकर राम और सहयोगी मनोज गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, फर्जी खातों से किया गबन

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सहकारी बैंक रामानुजगंज में 1.33 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत और सहयोगी मनोज विश्वास को गिरफ्तार किया है. गबन की रकम से खरीदे गए एक ट्रैक्टर और एक पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में पहले ही बैंक के कर्मचारी विजय उइके और राजेश पाल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस जांच में पाया गया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत ने अपने सहयोगियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर नियमों को ताक पर रखते हुए किसानों, समितियों और खाताधारकों को मिलने वाली सरकारी रकम का गबन किया. गबन की गई रकम में समितियों के लाभांश और ऋण की धनराशि भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी समितियां बनाकर उनके नाम पर चेकबुक, जमा पर्चियां और निकासी पर्चियां तैयार कर सरकारी धनराशि को निजी खातों में ट्रांसफर किया. शंकर राम भगत अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया. जबकि मनोज विश्वास को राजपुर से पकड़ा गया. पूछताछ में भगत ने गबन की बात कबुल कर ली है.
जांच के दौरान यह भी पता चला कि किसान क्रेडिट कार्ड और समितियों की रकम को फर्जी तरीके से प्राइवेट खातों में ट्रांसफर किया गया. मिसाल के तौर पर मनोज विश्वास के खाते में चार बार में कुल 63.82 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई. इसी तरह दुसरे लोगों के खातों में भी गबन की रकम भेजी गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. साथ ही रामानुजगंज पुलिस आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जांच कर रही है. मामले की जांच अभी जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI