पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर पति ने चाकू से किया हमला, बीच-बचाव कर रहा भाई भी घायल, हमलावर राम प्रसाद गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

The husband attacked his wife with a knife due to suspicion of her character, the brother who tried to intervene was also injured, the attacker Ram Prasad was arrested, one accused is absconding

पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर पति ने चाकू से किया हमला, बीच-बचाव कर रहा भाई भी घायल, हमलावर राम प्रसाद गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर पति चाकू से हमला कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आए उसके ममेरा भाई पर हमला कर घायल कर दिया. इससे दोनों घायल हो गए. घटना की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरी निवासी गीता बाई सारथी उम्र 40 साल की करीब 20 साल पहले गांव के ही मोहन सारथी से समाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी. मोहन सारथी पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए विवाद करता था.
बीते दिनों उसे जन से मारने के मकसद से एक बार आमापाली जंगल में लेकर फांसी पर लटकाने की भी कोशिश किया. लेकिन किसी तरह वह वहां से भागकर अपनी जान बचा ली. लगातार किए जा रहे पति के प्रताड़ना से तंग आकर महीने भर पहले गीता अपने बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जोबी चली गई.
उसे शक हुआ कि कहीं उसका पति जोबी न आए. ऐसे में वह कुछ दिन पहले अपने मामा के घर उल्दा चली गई. बीते सोमवार को अपने मामा के बेटा अजीत सारथी के साथ उल्दा के राजेश जायसवाल के खेत में काम कर रही थी. इस दौरान गीता के पति मोहन को पता चला कि उल्दा में काम कर रही है. तो उसने अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और खेत में ही गीता से मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने लगा.
इस बीच गीता का ममेरा भाई अजीत ने देखा तो उसे बचाने गया तो मोहन सारथी और उसका साथी राम प्रसाद ने उसके गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया और वे भाग गए. आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को इलाज के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद मंगलवार को पीड़िता गीता ने इसकी रिपोर्ट खरसिया थाना में दर्ज कराई. जिससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस बारे में खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया की दोनों का इलाज के बाद हालत बेहतर है. ऐसे में पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हांफ मर्डर का जुर्म दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोहन सारथी की तलाश चल रही है. बहुत जल्द उसे भी गिरतार कर लिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI