मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 16 करोड़ रूपए की लागत से बनी सड़क समेत कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Chief Minister Vishnudev Sai inaugurated several development works including Bilaspur Sports Complex a road built at a cost of Rs 16 crore

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 16 करोड़ रूपए की लागत से बनी सड़क समेत कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बिलासपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संस्कारधानी बिलासपुर में शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल“ के मैदान को संवारकर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से तैयार किये गये मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मैदान में उतरकर बल्ला थामा और शॉट्स लगाए. इनडोर स्टेडियम में अवलोकन के दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स स्नूकर में भी हाथ आजमाये. यहाँ फिजिकल एक्सरसाइज के लिये लगाये गए जिम में भी कसरत कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया. लोकार्पण अवसर पर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को क्रिकेट का बल्ला थामे और शॉट्स लगाते देख मैदान में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया. सभी ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री साय का अभिनन्दन किया.
 मिनी स्टेडियम में 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है. जिसकी दर्शक क्षमता 850 है. इस मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेले जा सकेंगे. मैदान में दो अलग से भवन का निर्माण किया गया है. जिसके एक भवन में इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश, खेले जायेंगे. इसके अलावा आधुनिक उपकरणों के साथ जिम तैयार किया गया है. दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हाल का निर्माण किया गया है. जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के काम आएगा.
इसी भवन में अलग से वीआईपी गैलरी, एनाउंसमेंट बॉक्स और पेंट्री रुम भी बनाया गया है. इसके अलावा स्टेडियम में ही एक हास्टल बनाया गया है. जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी. दो लान टेनिस कोर्ट भी बनाया गया है. स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे स्टेडियम में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फ्लड लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है. ताकी डे नाइट मैच का आयोजन हो सके. शहर में एक सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम की ज़रूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. जहां बड़े स्तर के मैच का आयोजन किया जा सके.
बिलासपुर जिसे अरपा नदी दो भागों में विभक्त करती है. नदी के इस तरफ बीच शहर में कोई दूसरा स्टेडियम नहीं था. जहां सुविधा हो और बड़े स्तर के आयोजन किया जा सके. इसके लिये मिनी स्टेडियम की नींव रखी गई. यहां क्रिकेट के अलावा कई तरह के इनडोर गेम्स के लिए पूरा सेटअप है. जिससे खिलाड़ी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे.
मिनी स्टेडियम के शुरू होने से ना सिर्फ बिलासपुर पूरे अंचल के खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री ने न्यायधानी के रिवर व्यू पर बने रामसेतु मार्ग का लोकार्पण किया. लेजर शो और आतिशबाजी के जरिए रामसेतु मार्ग के लोकार्पण का जश्न मनाया गया और साथ में बिलासपुर विकास दीप महोत्सव मनाया गया.
इस मौके पर दस हजार दीपक अरपा नदी में छोड़े गये. इस अवसर पर शहर के दो छोरों को आपस में जोड़ने वाले अरपा के दोनों पुलों को आकर्षक लाइट से सजाया गया.
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के विकास के लिये आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है , जहां एक साथ कई विकास कार्यों की सौगात मिली है. इन सब कार्यों से बिलासपुर शहर की अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी. नागरिक सुविधाओं का विकास होगा
अरपा नदी के संवर्धन और उत्थान के लिये और भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं. नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक करीब दो किलोमीटर की फोर लेन की सड़क बनाई जा रही है. नदी के किनारे नाला बनाया गया है. शहर के गंदे पानी को इस नाले के जरिये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जायेगा. इससे नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा.
मल्हार महोत्सव को बिलासपुर में फिर से शुरु करने और महोत्सव के लिये बीस लाख रुपये के बजट का प्रावधान किये जाने की बात कही. अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के एक हिस्से के तहत अरपा नदी के दांयी तरफ की सड़क का नाम रामसेतु मार्ग रखा गया है. इसकी लागत 49 करोड़ 98 लाख रुपये है. जिसमें फ़ुटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है. इस सड़क के लोकार्पण से शहर का यातायात सुगम तरीके से संचालित हो सकेगा. इससे नेहरू चौक से शहर के व्यस्ततम गोल बाज़ार-सदर बाज़ार और शनिचरी बाज़ार की तरफ़ जाने के लिये शहरवासियों को एक व्यवस्थित वैकल्पिक मार्ग मिला है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री ने मिनोचा कॉलोनी से उस्लापुर क्रॉसिंग तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया. 5 करोड़ 91 लाख की लागत से इस सड़क का उन्नयन किया गया है. इसमें प्रमुख रुप से महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओव्हर ब्रिज तक 800 मीटर सड़क, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और रोटरी शामिल है.
शहर की कई सड़कों का डामरीकरण, साइनेज, रोड मार्किंग के कार्य शामिल हैं. सड़क उन्नयन से राहगीरों को काफी राहत मिली है और ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है. उन्नयन और चौड़ीकरण के तहत मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक 15वें वित्त आयोग और डीएमएफ फंड से करीब 16 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस सड़क का लोकार्पण किया. इस मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण होने से राहगीरों खासकर तखतपुर, मुंगेली, कवर्धा, लोरमी, पेंड्रा और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाले और निगम में नए जुड़े चार वार्डों के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी, यातायात सुगम होगा.
उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक नगर निगम द्वारा सवा चार किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया गया है. सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन होने से राहगीरों को काफी राहत मिली है. उन्नयन और चौड़ीकरण के तहत मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है, डिवाइडर बनाया गया है, स्ट्रीट लाइट और दोनों तरफ नाली निर्माण भी किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण किया. 14 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में इसका निर्माण किया गया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ टेबल टेनिस , स्क्वैश और बैडमिंटन में हाथ आजमाए. साय ने एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा खेलों की सुविधा पर खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कई खेलों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की.
बिलासपुर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग,ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का प्रावधान है. इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट ,टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है. द्वितीय तल में मल्टीपरपज हाॅल, योगा की सुविधा है. तीसरे तल में मनोरंजन की अनेक सुविधाएं है.
यह “स्पोर्ट्स कांप्लेक्स” बिलासपुर के मेट्रो सिटी की संकल्पना को साकार करने के लिए बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. जहां नागरिकों को खेल भावना के साथ फिटनेस और मनोरंजन के लिए सर्व सुविधायुक्त क्लब की स्थापना की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI