महामाया मंदिर की दान पेटी का ताला को तोड़कर चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को नगद रकम समेत किया गिरफ्तार, दो आरोपियों की अब भी तलाश जारी

The donation box of Mahamaya temple was stolen by breaking the lock, police arrested one accused along with the cash, search for two accused is still on

महामाया मंदिर की दान पेटी का ताला को तोड़कर चोरी, पुलिस ने एक आरोपी को नगद रकम समेत किया गिरफ्तार, दो आरोपियों की अब भी तलाश जारी

जांजगीर चांपा :  महामाया मंदिर अकलतरा की दान पेटी के ताला को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी महावीर यादव निवासी अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था 16 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर अकलतरा की दान पेटी के ताला को तोड़कर अंदर रखी नगद रकम करीब 1 लाख से 1,25,000 लाख रुपया को चोरी कर ले गये हैं. इस रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 23/2025 धारा 331(3),305(a) BNS कायम कर मामला जांच में लिया.
मंदिर की हुई दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर - चाम्पा* के निर्देशन में और उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव प्रदीप सोरी अनु.अधिकारी पुलिस जांजगीर के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना स्तर से टीम गठित किया गया.
जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों और चोरी गयें मशरुका की पतासाजी की जा रही थी. पूर्व में चोरी मे गिरफ्तार किये हुए आरोपियो से पूछताछ और महामाया मदिर मे लगे और आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा को दिनांक घटना को महामाया मदिर के पास घुमते देखा गया था.
शक के आधार पर गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा उसके मामा के घर पर जाकर पता करने पर सकुनत से फरार था. जिसे उसके मूल ग्राम घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा मे पकडा गया. जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूला कि  दिनांक घटना को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना करने का जुर्म कबूल किया. जिसके बाद मामले में इस्तेमाल हथौडी, पेचकस औए नगदी रकम 4200/रु को बरामद कर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर 21 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
प्रकरण के 2 अन्य आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी जारी है. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, आरक्षक सोमेश शर्मा भूषण राठौर, शेषनारायाण साहू गौकरण राय का सराहनीय योगदन रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI