पानी की किल्लत को लेकर मच रहा हाहाकार, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सैकड़ों वाहनों के थमे पहिए, प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

There is hue and cry over water shortage, villagers blocked roads, hundreds of vehicles stopped, administration accused of negligence

पानी की किल्लत को लेकर मच रहा हाहाकार, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सैकड़ों वाहनों के थमे पहिए, प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में ग्रामीणों ने पानी की समस्या से तंग आकर प्रदर्शन का मार्ग अपनाया है. दरअसल जनपद पंचायत अकलतरा के बनाहिल गांव के ग्रामीण लंबे समय से पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं.
ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए पत्राचार सौंपा. लेकिन अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है. जिससे गुस्साए गांव के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर गए. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिससे सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए. प्रदर्शन की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
बनाहिल गांव के नवल सिंह ने बताया कि गांव के पास स्थित केएसके पावर प्लांट की वजह से बोरवेल और हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत शुरु की गई योजनाएं भी गांव में कारगर नहीं है. पानी की कमी ने उनकी दैनिक जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनका प्रदर्शन और उग्र हो सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से फौरन पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने और प्लांट के असर को कम करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. वहीं प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर ग्रामीण परेशान हैं और अब आंदोलन की राह पर खड़े हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया था. लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या अनसुनी की गई.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. फिलहाल चक्काजाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित है. और हालात को संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI