बदल गए ये 10 बड़े नियम, रेलवे टिकट में बदलाव से लेकर UPI तक सीधा पड़ेगा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानना जरुरी
These 10 big rules have changed, from changes in railway tickets to UPI, it will have a direct impact on the pocket of the common man, it is important to know

1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हुआ है. जिनका असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा. इनमें रेल टिकट, एलपीजी, क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर GST और UPI तक शामिल हैं.आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से:
रेल यात्रा महंगी:
अब मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-AC क्लास के लिए प्रति किमी 1 पैसा और AC क्लास के लिए 2 पैसे किराया बढ़ाया गया है. हालांकि, 500 किमी तक की यात्रा पर सेकंड क्लास किराया यथावत रहेगा.
रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले:
अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा. जिससे वेटिंग यात्रियों को विकल्प चुनने का बेहतर मौका मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट, HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड
अब सभी कार्ड पेमेंट BBPS सिस्टम के तहत होंगे. मासिक 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. और कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा. HDFC बैंक ने भी ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और यूटिलिटी बिल पर नए चार्ज लागू किए हैं.
SBI ने न्यूनतम देय राशि की गणना का तरीका बदला है, जिससे EMI, GST और अन्य चार्जेज सीधे उसमें जुड़ेंगे. इसके अलावा, SBI कार्ड ने 1 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी बंद कर दिया है.
ATM और बैंकिंग चार्ज में बढ़ोतरी
Axis Bank और ICICI Bank ने ATM से पैसे निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है. ICICI में 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा. जबकि इंटरनेशनल ATM पर ₹125 और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज देना होगा. IMPS ट्रांजैक्शन और ब्रांच में कैश जमा/निकासी पर भी नया शुल्क लागू होगा.
LPG सिलेंडर के दाम:
कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में ₹58.5 सस्ता हुआ है। नई दरें: दिल्ली ₹1665, मुंबई ₹1616.5, कोलकाता ₹1769, चेन्नई ₹1823.5 प्रति सिलेंडर.
UPI चार्जबैक सिस्टम में बदलाव:
अब बैंक किसी चार्जबैक क्लेम को रिजेक्ट होने के बाद दोबारा NPCI से अनुमति लिए बिना खुद ही प्रोसेस कर सकते हैं. इससे ग्राहकों को ज्यादा जल्दी और कारगर समाधान मिलेगा.
पेट्रोल-डीजल वाहनों पर नया प्रतिबंध:
दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन अब पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं भरवा सकेंगे. CAQM ने इन्हें "End of Life Vehicles" माना है और इन पर रोक लगाने का फैसला किया है.
नया PAN कार्ड सिर्फ आधार से:
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के मुताबिक, 1 जुलाई से नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार वेरीफिकेशन जरुरी कर दिया गया है. अब सिर्फ आईडी प्रूफ या जन्म प्रमाण पत्र से काम नहीं चलेगा. इस बदलाव से टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत पैन बनाने वालों पर रोक लगेगी.
ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन
आयकर विभाग ने ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है. इससे लोग बिना जल्दबाजी के अपना रिटर्न सही तरीके से भर सकेंगे.
GST रिटर्न फाइलिंग का नया नियम:
1 जुलाई से GSTR-3B फॉर्म एडिट नहीं किया जा सकेगा. साथ ही तीन साल से पुराने रिटर्न अब दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. यह नियम GSTR-1, 3B, 4, 5, 6, 7, 8, और 9 पर लागू होगा. इससे समय पर रिटर्न भरने की आदत को बढ़ावा मिलेगा.
यूटिलिटी बिल पर शुल्क:
₹50,000 से अधिक बिल, ₹10,000+ ऑनलाइन गेमिंग, ₹15,000+ फ्यूल, और शिक्षा या किराए के थर्ड पार्टी पेमेंट पर 1% शुल्क लागू होगा.
जेट फ्यूल हुआ महंगा:
घरेलू हवाई यात्रा के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में करीब 7.5% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इन सभी बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब और डिजिटल भुगतान पर पड़ने वाला है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB