चोरी के 2 मामलों का खुलासा, पुलिस की तत्परता से पकड़ी गई कदमतली मोदी, 40 हजार के मोबाइल बरामद, पुलिस ने किया रंगे-हाथ गिरफ्तार
2 cases of theft solved, Kadamtali Modi caught due to promptness of police, mobiles worth 40 thousand recovered, police arrested him red-handed

बिलासपुर : सरकण्डा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए झारखंड की एक शातिर महिला चोर कदमतली मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी के कब्जे से तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत करीब 40,000 रुपये है. आरोपी महिला चोरी के इरादे से शनिचरी रपटा के पास मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रही थी. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. दोनों ही मामलों में बीएनएस की धारा 331(4) व 305(ए) के तहत केस दर्ज कर आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रार्थिया अनिश मसीह निवासी पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने चिंगराजपारा सरकण्डा की 4 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज4 जुलाई 2025 की रात मैं अपने घर में सोई हुई थी. रात करीब 2:30 बजे वह दिशा मैदान के लिये उठी तो एक महिला घर से निकलते हुये दिखाई दी. जिसे चिल्लाकर आवाज देने पर भाग गई. वापस आकर देखी तो कूलर ऊपर रखे रेड मी मोबाईल कीमत 14000/- रुपये का नहीं था. अज्ञात महिला चोरी कर भाग गई है.
प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 928/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. इसी तरह प्रार्थी भावेश साह पिता प्रमोद साह उम्र 24 वर्ष निवासी लिंगियाडीह थाना सरकण्डा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात में कूलर उपर रखे मोबाईल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 929/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर मामला जांच में में लिया गया. अज्ञात आरोपी और संदेही महिला के बारे में पतासाजी किया जा रहा था कि 5 जुलाई 2025 को मुखबीर से खबर मिली कि एक महिला शनिचरी रपटा के पास मोबाईल बेचने के फिराक में घूम रही है.
रात में लगातार हुई चोरी और मुखबीर से मिली खबर के बारे में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर चोरी के मामले का त्वरित निराकरण कर संदेही को तलब कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल संदेही महिला को घेराबंदी कर शनिचरी रपटा के पास पकड़ कर महिला स्टॉफ से पूछताछ कर तलाशी लिया गया.
जिसके कब्जे से 3 नग मोबाईल बरामद हुआ. जिसके बारे में वैध दस्तावेज पेश करने कहने पर टाल मटोल करने लगी. जिससे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर रात में लिंगियाडीह के एक मकान में 2 नग मोबाईल एवं पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने मकान से 1 मोबाईल को चोरी करना कबूल की. उक्त मामलों की मशरुका होने से अलग-अलग बरामदगी सुमार किया गया और आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
नाम आरोपी
कदमतली मोदी पति कुंदन मोदी उम्र 32 साल निवासी अमदा थाना सेरेकला जिला राजखड़समा झारखण्ड
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB