पति-पत्नी की लड़ाइयों के बीच फ्लाइट की करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग!
लंदन : पति-पत्नी की लड़ाइयों के तो तमाम किस्से आपने सुने होंगे। हालांकि कोई अगर हवाई रास्ते में भिड़ जाए, तो क्या होगा? रिपोर्ट के मुताबिक डबलिन से चली एक फ्लाइट में बीच रास्ते मियां-बीवी ऐसे
लंदन : पति-पत्नी की लड़ाइयों के तो तमाम किस्से आपने सुने होंगे। हालांकि कोई अगर हवाई रास्ते में भिड़ जाए, तो क्या होगा? रिपोर्ट के मुताबिक डबलिन से चली एक फ्लाइट में बीच रास्ते मियां-बीवी ऐसे भिड़े कि उड़ान को वापस लौटाना पड़ गया। करीब 7 बजकर 15 मिनट पर डबलिन से चली थी। उड़ान के करीब एक घंटे के बाद ही क्रू ने घोषणा कर दी कि एक एमरजेंसी आ गई है।
दरअसल ये एमरजेंसी एक कपल के बीच हो रही लड़ाई थी। क्रू ने उन्हें समझाने और मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने बल्कि एक-दूसरे को मारने-पीटने पर आमादा हो गए। जब बात उनके हाथ से निकलने लगी तो पायलट ने इसके बारे में कंट्रोल रूम को बताया और फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग नानतेस एयरपोर्ट पर कराई गई। लड़ाई के दौरान महिला के चेहरे पर चोट भी आई थी, जिसकी वजह से फ्लाइट लैंड होने के बाद उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया गया। इस घटना की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।(एजेंसी)