सड़क पर गड्ढे या मौत का जाल?, अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदकर युवक की ले ली जान

Potholes on the road or a death trap?, bike rider lost control and fell, a speeding unknown vehicle ran over the young man and killed him

सड़क पर गड्ढे या मौत का जाल?, अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदकर युवक की ले ली जान

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर खराब सड़क ने एक युवा जिंदगी को निगल लिया. कोड़िया-भानपुर मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पहले वह जर्जर सड़क के कारण अपनी बाइक से गिरा और फिर एक तेज रफ्तार वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया. लगातार हो रहे एक्सीडेंट की घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उन्होंने उतई से दुर्ग मार्ग पर ग्राम कोरिया के चौक में घंटो चक्काजाम कर दिया.
दुर्ग जिले के कोड़िया-भानपुर मार्ग पर रविवार को हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में अंडा गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने एक बार फिर सड़कों की खराब गुणवत्ता और उससे होने वाले जानलेवा हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अंडा गांव का रहने वाला कैलाश महिलांगे, पिता मोहरदास महिलांगे उम्र 25 साल अपनी मोटरसाइकिल से धनोरा से वापस अपने घर अंडा की तरफ जा रहा था. जब वह कोड़िया मोड़ के पास पहुंचा. तो सड़क की जर्जर और ऊबड़-खाबड़ हालत की वजह से उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़ा.  इससे पहले कि कैलाश खुद को संभाल पाता या कोई उसकी मदद के लिए आता. पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की खबर मिलते ही उतई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की और इस मामले में एक अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है.
इस घटना के बाद से मृतक कैलाश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एक युवा की मौत से पूरे अंडा गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों में खराब सड़कों को लेकर भारी गुस्सा है. जिसे वे इन हादसों की मुख्य वजह मान रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस मौत का जिम्मेदार प्रशासन है. क्योंकि डेढ़ साल पूर्व ही इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है. बावजूद इसके निर्माण नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीणों को निर्माण एजेंसी का कहना रहता है कि संबंधित मार्ग के 500 मीटर की दूरी में जमीन को लेकर कोर्ट में मामला पेंडिंग है. जिसकी वजह से काम नहीं हो पा रहा है. गांव के लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए वरना क्षेत्र में इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसके लिए शासन प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB