दोस्तों के साथ घूमने आए डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से गई जान, शव बरामद, पसरा मातम, तालाब किनारे करंट से झुलसने से युवक की मौत

The son of a Deputy Collector who had come to visit with his friends died after drowning in a dam, the body was recovered, mourning spread, a young man died after getting electrocuted near a pond

दोस्तों के साथ घूमने आए डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से गई जान, शव बरामद, पसरा मातम, तालाब किनारे करंट से झुलसने से युवक की मौत

दोस्तों के साथ घूमने आए डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से गई जान, शव बरामद

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई. देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था. गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे. आज सुबह फिर से युवक की तलाश शुरु की गई. जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला. युवक की डेम में डूबने की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का बेटा जॉय लकड़ा उम्र 25 साल दिल्ली में पढ़ता था. और मम्मी जिंदल स्कूल रायगढ़ में टीचर है. जॉय दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था. अपनी कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया था. मंगलवार की शाम 8 से साढ़े 8 बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया था.
बताया जा रहा है इसी बीच वह जब डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पॉइंट में खड़ा था. तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया. बैगर पानी के गहराई का पता किए जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा. इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी कोशिश की. लेकिन उन्हें भी तैरना नहीं आता था. ऐसे में वे अपने दोस्त को नहीं बचा सके और जॉय गहरे पानी में डूब गया. युवक के डेम में डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 
हादसे की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम रात 12 बजे तक डूबे युवक को ढूंढ़ती रही. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. आज सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों दोस्त साथ में पढ़ाई करते हैं. छुट्टी के के चलते तीनों रायगढ़ घूमने आए थे. और आज पूरा दिन मार्केट घूमने के बाद तीनों दोस्त प्लान बनाकर टीपाखोल डैम पहुंचे थे और यहां यह हादसा हो गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

तालाब किनारे करंट से झुलसने से युवक की मौत

नैला-जांजगीर : जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कचंदा गांव में जंगली सुअर को मारने तालाब किनारे करंट लागए गए थे. इस करंट की चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक झुलस गया. और तीसरा युवक बाल-बाल बच गया. पुलिस ने मामले में करंट लगाने वाले आरोपी गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, कचंदा गांव में तालाब के पास जंगली सुअर को मारने गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन द्वारा 11 हजार वोल्ट विघुत खुली तार लगाया गया था. इससे जंगली जानवर या कोई व्यक्ति चपेट में जान जा सकती थी. इस दौरान गांव के शौच के लिए 3 युवक पहुंचे. जहां 2 युवक करंट की चपेट में आ गए. करंट के चपेट में आने से एक युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक झुलस गया. जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गुआ.
इस मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने करंट लगाने वाले गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ विघुत अधिनियम 2005 की धारा 135 और BNS की धारा 105 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI