कुसुम स्टील प्लांट में हुई घटना के लिए मालिक पर FIR दर्ज कराने की मांग, मुख्यमंत्री और डीजीपी से करेंगे मुलाकात -विकास उपाध्याय

Demand to register FIR against the owner for the incident that happened in Kusum Steel Plant, will meet Chief Minister and DGP - Vikas Upadhyay

कुसुम स्टील प्लांट में हुई घटना के लिए मालिक पर FIR दर्ज कराने की मांग, मुख्यमंत्री और डीजीपी से करेंगे मुलाकात -विकास उपाध्याय

रायपुर : रायपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने मुंगेली जिला के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम स्टील प्लांट में लापरवाहीवश हुई घटना पर कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि छत्तीसगढ़ सहित केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब मजदूरों के साथ खड़े होने की बजाय प्लांट के मालिक जैसे उद्योगपति को बचा रही है और अपने संरक्षण में रखी हुई है.
विकास उपाध्याय ने कहा कि सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर के अलावा और भी कई मजदूर के दबे होने व चार लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है. ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्री जी का बयान आता है कि हम उस प्लांट के मालिक के साथ हर संभव मदद करेंगे.
विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक कुसुम स्टील प्लांट के मालिक पर FIR दर्ज नहीं हो जाती. तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और गरीबों के हित के लिए बड़ा आन्दोलन करेगी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कुसुम स्टील प्लांट की घटना में मृतकों के परिवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 50-50 लाख राशि मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की है और कहा कि गरीब मजदूरों के इंसाफ के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डीजीपी से मुलाकात भी करेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI