युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कल 16 अगस्त को प्रदर्शन, प्रधान पाठक मंच व शिक्षक एलबी संवर्ग ने दिया समर्थन, एक मंच पर चार बड़े संगठन

Demonstration against rationalization tomorrow on 16th August Pradhan Pathak Manch and teacher LB cadre supported four big organizations on one platform

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कल 16 अगस्त को प्रदर्शन, प्रधान पाठक मंच व शिक्षक एलबी संवर्ग ने दिया समर्थन, एक मंच पर चार बड़े संगठन

रायपुर : युक्तियुक्तकरण का तीखा विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है. 2 अगस्त को जारी युक्तियुक्तकरण की नीतियों से शिक्षक वर्ग पूरी तरह से असंतुष्ट है.
शिक्षकों का दावा है कि जो नियम युक्तियुक्तकरण के लिए रखे गये हैं. उससे ना सिर्फ शिक्षको का सेटअप पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. बल्कि शिक्षकों पर भी अनावश्यक दवाब बढ़ेगा. सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि शिक्षकों के कई पद जहां खत्म हो रहे हैं. तो वहीं 5 कक्षाओं के लिए 2 शिक्षकों का न्यूनतम सेटअप भी अव्यवहारिक है. शिक्षकों का एक खेमा जहां इस मामले को लेकर कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. तो वहीं शिक्षक का एक बड़ा वर्ग इस मुद्दे पर सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के चार बड़े संगठन अब एक मंच पर आ रहे हैं. टीचर्स एसोसिएशन, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ एक मंच पर आ गए हैं. आज चारों बड़े शिक्षक के प्रांताध्यक्षों की एक बैठक होने जा रही है. बैठक में युक्तियुक्तकरण के विरोध की रणनीति तैयार की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद 2 बजे से टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विरेंद्र दुबे, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा और नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विकास राजपूत की ऑनलाइन बैठक होगी. जिसमें संयुक्त मोर्चा के साझा कार्यक्रम के तहत युक्तियुक्तकरण के विरोध की रणनीति तैयार की जाएगी.
केदार जैन से मोर्चा में शामिल होने की अपील
टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन और नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रमुख ने संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन से भी मोर्चा में शामिल होने की अपील की है. हालांकि दुविधा की स्थिति ये है कि संयुक्त शिक्षक संघ ने पहले ही 16 अगस्त को प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. कल 16 अगस्त को संयुक्त शिक्षक संघ सभी जिला मुख्यालयों में युक्तियुक्तकरण के विरोध में प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का ऐलान कर चुका है. ऐसे में संयुक्त शिक्षक संघ अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. हालांकि मोर्चा ने अपील की है कि वो 16 मार्च के कार्यक्रम को स्थगित कर मोर्चा में शामिल हो और कल होने वाली संयुक्त मोर्चा की बैठक में शामिल होकर साझा रणनीति के तहत युक्तियुक्तकरण के विरोध की लड़े.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

क्या बोले संयुक्त मोर्चा में शामिल संगठन
संजय शर्मा ने कहा ..
युक्तियुक्तकरण हर शिक्षक की समस्या है. इसके लिए सभी संगठनों को आगे आना होगा. जो नीतियां शिक्षा विभाग ने तैयार की है. वो ना सिर्फ मौजूदा शिक्षकों के लिए बल्कि आने वाले शिक्षक पीढ़ियों को भी प्रभावित करेगी. इसलिए जरुरी है कि सभी शिक्षक इस युक्तियुक्तकरण के खिलाफ में आए. हम कल बैठेंगे और पूरजोर विरोध की रणनीति तैयार करेंगे.
विरेंद्र दुबे ने कहा…
हमारी कल बैठक होगी. हम साझा मंच से साझा रणनीति के तहत इसका विरोध करेंगे. हमने कैदार जैन से भी अपील की है कि वो संयुक्त मोर्चा में शामिल हों. हमारा संगठन जब भी साथ आया है. परिणाममूलक समाधान जरुर आया है. ये सभी शिक्षकों की लड़ाई है. हमें शिक्षक हित में सामूहिक निर्णय लेकर आगे बढ़ना चाहिये. हम मोर्चा की तरफ से केदार जैन से अपील करते हैं कि वो हमारे साथ कल की बैठक में शामिल हों.
मनीष मिश्रा ने कहा …
युक्तियुक्तकरण से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हो रहा है तो वो है सहायक शिक्षक. कई प्राथमिक शालाएं बंद हो जायेगी. कई सहायक शिक्षकों और प्रधान पाठकों को अनावश्यक परेशान होना होगा. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन युक्तियुक्तकरण की नीतियों का तीखा विरोध करता है. हम संयुक्त मौर्चा के तहत इन नीतियों का तीखा विरोध करेंगे. जरुरत पड़ी तो सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेंगे.
विकास राजपूत ने कहा ..
ये लड़ाई सिर्फ किसी एक शिक्षक या एक संगठन की नहीं है. इसमें शिक्षकों का हित ही नहीं प्रभावित हो रहा है. बल्कि इसका खामियाजा बच्चों को भी उठाना पड़ेगा. पूरी युक्तियुक्तकरण की नीतियों में ही खामी हैै. हमें इसकी लड़ाई लड़नी है. कल की बैठक में हम इस मुद्दे पर साझा रणनीति बनायेंगे और युक्तियुक्तकरण के फैसले को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जाकेश साहू ने सभी शिक्षक संगठन से अपील की है कि वो 16 अगस्त के आंदोलन में भाग लें. जाकेश साहू ने केदार जैन के नाम खुला पत्र लिखकर समर्थन की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि संयुक्त शिक्षक संघ की तरफ से 16 अगस्त को युक्तियुक्तिकरण के मुद्दे पर एक दिवसीय आंदोलन सह ज्ञापन का कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालय में रखा गया है. संगठन के उक्त आंदोलन को छग प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छग द्वारा खुला समर्थन देता है.
साथ ही प्रदेशभर के 40 हजार प्राथमिक प्रधान पाठक सहित राज्यभर के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग और सभी नियमित शिक्षकों से भी जाकेश साहू ने अपील की है कि आगामी 16 अगस्त को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश लेकर सभी अपने अपने जिला मुख्यालय में उक्त आंदोलन/धरना प्रदर्शन सह ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।  की महान कृपा करेंगे.
समर्थन पत्र में प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष — नारायण रजक, – महेंद्र साहू,  सुरित नेताम, नरेंद्र तिवारी, प्रांतीय प्रवक्ता – रंजीत दुबे,  असरफ कुरैशी,  मेनका सिन्हा, प्रदेश महामंत्री* – रचना गजभिये,  राजेश साहू,  प्रमोद कुंभकार,  राजेश बघेल,  राजीव टेमरे, संगठन महामंत्री – हेमन्त जुरेशिया, मनीष रजक, व्यवस्थापक – सरजू निर्मलकर, जिलाध्यक्षद्वय -पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया,महेंद्र टंडन,बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य,धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, आसिफ खान, ज्योति यादव, नरेश कोर्राम, विजय त्रिपाठी, यमन कोरकट्टा, अदिति भरतद्वाज,रजिया बेगम, विनय साहू, अभिषेक सेन, ऋतु वैष्णव, महेश पाठक, नरेंद्र भोयर, विष्णु द्वीवेदी, रोहन कोर्राम, रितेश शेट्ठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य -उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह, जानकी देवांगन, अनिरुद्ध सिन्हा, नरेंद्र परतेती, मिना भदौरिया, अंजू नायक, रोहित साहू एवं मोहित पाठक के नाम शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb