सूरजपुर जिले में पत्नी ने खाने में नहीं बनाया मुर्गा, गुस्साए पति ने लात-घूंसों से मारकर ले ली जान, पुलिस ने आरोपी हीरालाल को किया गिरफ्तार
In Surajpur district wife did not prepare chicken for dinner angry husband kicked and punched her and took life police arrested accused Hiralal
सूरजपुर : सूरजपुर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आ रहा है. यहां प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली.
मृतिका पूनम टेकाम के पिता भगवान दास ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को उसके पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती हुई लुठी और लात-घूंसों से मारकर जान से मार डाला.
मिली जानकारी के मुताबिक पूनम और उसके पति हीरालाल के बीच विवाद सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि पूनम ने खाने में मुर्गा सब्जी नहीं बनाया था. जिससे बौखलाए पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती लुठी उठाकर पूनम पर हमला किया और उसे बेरहमी से पीटा. गंभीर चोटों के कारण पूनम की मौके पर ही मौत हो गई.
खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी पति हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले को सुलझाने और आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में खडगवा चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई. उनकी टीम में प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक विनय अशोक, कनौजिया मनोज राय, हरिवंश सिंह, अनिल एक्का, राकेश भगत और महिला आरक्षक लता सिंह शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI