इंस्टाग्राम पर कॉलेज छात्रा से दोस्ती कर प्यार का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल, आरोपी घनश्याम गिरफ्तार
Made obscene video by befriending a college student on Instagram on the pretext of love blackmailed by threatening to go viral accused Ghanshyam arrested
दुर्ग : पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो कॉलेज छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. आरोपी पहले छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करता था. फिर उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उनका अश्लील फोटो और वीडियो बना लेता था. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करता था.
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्र ने बताया कि 22 नवंबर को एक संजय नगर, सुपेला की निवासी पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती आरोपी घनश्याम सिंह पाटले पिता कमल सिंह पाटले उम्र 21 साल निवासी ग्राम भमरहा, पोस्ट धुनमनिया, थाना राजेंद्रग्राम, जिला अनूपपुर (म.प्र.) से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद उसने उसे झूठे प्यार में फंसाकर वीडियो चैट के दौरान ही उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरु किया. जब छात्रा ने उसकी बात मानने से मना कर दिया तो उसने उसके अश्लील फोटो, वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बावजूद जब छात्रा नहीं मानी तो उस पर दबाव बनाने के लिए उसके सभी अश्लील फोटो वीडियो उसके भाई के नंबर पर वॉट्सऐप कर दिया.
इसकी जानकारी लकड़ी को उसके भाई ने दी. जिसके बाद लड़की अपने भाई को लेकर सुपेला थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई. पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरु की.
इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अनूपपुर में छिपकर रह रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम अनूपपुर पहुंची। आरोपी घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया और थाने में पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी को अदालत के सामने पेश कर जेल भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI