पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद, फिर सामने आई चाकूबाजी की वारदात, एक की मौत, 1 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
There was a dispute between two youths over old rivalry then an incident of stabbing came to light one died 1 minor accused arrested
राजनांदगांव : राजनांदगांव में लालबाग थाना क्षेत्र की एक बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक नाबालिग ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. नाजुक हालत में उक्त युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया कि मंगलवार की शाम अटल आवास जाने वाले रास्ते पर विसर्जन झांकी निकलने से पहले पेंड्री बस्ती निवासी एक नाबालिग के साथ पेंड्री निवासी कामता पटेल उम्र 24 साल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान कामता पटेल ने नाबालिग को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.
आक्रोशित नाबालिग ने चाकू से कामता पटेल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायल हालत में कामता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां कामता की इलाज के दौरान मौत हो गई.
खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb