महापौर के बेटे ने सड़क पर काटा CAKE, CS की फटकार का भी असर नहीं, मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी, पूर्व विधायक के विरोध के बाद 15 के खिलाफ FIR दर्ज

Mayor's son cut cake on the road, CS's reprimand also had no effect, Mayor Meenal Chaubey apologized, FIR registered against 15 after MLA's protest

महापौर के बेटे ने सड़क पर काटा CAKE, CS की फटकार का भी असर नहीं, मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी, पूर्व विधायक के विरोध के बाद 15 के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर : नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने अपनी मां के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन सड़क पर जन्मदिन मनाकर विवाद खड़ा कर दिया. 27 फरवरी की देर रात चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी कर उन्होंने यह जश्न मनाया. यह घटना हाईकोर्ट द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने के खिलाफ फटकार और CS के निर्देशों के कुछ ही दिन बाद हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मेयर चौबे ने माफी मांगी. कांग्रेस ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की. अब पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

राजधानी में देर रात सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी करने पर डीडी नगर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्रार्थी रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव की शिकायत पर मृणक चौबे उर्फ़ मेहुल, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम समेत 15 लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 92/25 धारा 126 2, 3 5 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
यह घटना रायपुर में सड़क पर जन्मदिन मनाने से जुड़े कई विवादों में से एक है. हाल ही में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर इसी वजह से कार्रवाई की गई थी. और अब खुद भाजपा की महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का सड़क पर केक काटने का VIDEO वायरल हो चूका है. इस VIDEO ने विवाद को जन्म दे दिया और अब इस मामले में कार्रवाई की मांग भी उठने लगी.
कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जताई थी और सरकार को फटकार लगाई थी. इसके बाद CS अमिताभ जैन ने सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए थे. इन निर्देशों के बावजूद मेहुल चौबे ने सड़क पर जन्मदिन मनाया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया.
मेहुल चौबे का जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वीडियो में मेहुल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, पुलिस के मुताबिक यह एक जुर्म है और इसमें गिरफ्तारी के साथ एक महीने की सजा और 5 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है. रायपुर में इससे पहले भी सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. 12 दिन पहले ही यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि एक दिन पहले ही रायपुर कलेक्टर ने भी लोगों से अपील की थी कि सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करें। ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना हाईकोर्ट द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ फटकार लगाने के बाद हुई है.
महापौर मीनल चौबे ने ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है, यह मेरे घर के सामने का ही है. मेरे बेटे का जन्मदिन था और उसने सड़क पर केक काटा. मुझे आज सुबह ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर केक काटने पर रोक लगाई है. यह गलती हुई है और मैंने अपने बेटे को समझाया है कि अब से ऐसी गलती न हो.
अगर मेरे या मेरे परिवार से किसी को कोई असुविधा हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूं. बच्चों को यह समझना चाहिए कि केक घर के अंदर ही काटना चाहिए. सड़क पर नहीं। मैं भरोसा दिलाती हूं कि आगे से ऐसा दोबारा नहीं होगा.

पूर्व विधायक ने कार्रवाई की मांग की, बोले -नियम सबके लिए समान

इस मामले पर पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिनों पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सड़क पर केक काटने के लिए कड़ी कार्रवाई हुई थी. यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया था. अगर कानून का पालन करना है तो यह सभी पर समान रुप से लागू होना चाहिए. राजा हो या रंक. नियम सबके लिए बराबर होते हैं.

सोशल मीडिया पर उठने लगे थे सवाल

इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. कई यूजर्स प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे थे. लोगों का कहना था कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई हुई थी. तो इस मामले में भी वैसा ही होना चाहिए. वहीं कुछ लोग महापौर की माफी को पर्याप्त मानते हुए इसे अनजाने में हुई गलती करार दे रहे हैं. यह मामला अब शहर की जनता और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI