बासिन में बकरी चराते पहुंचा गुफा के पास, जंगली भालू के हमले में युवक की मौत, पसरा मातम, परिजनों को 25 हजार रुपये की मिली मदद

Reached near the cave while grazing goat in the basin young man died in attack by wild bear mourning spread family members got help of Rs 25 thousand

बासिन में बकरी चराते पहुंचा गुफा के पास, जंगली भालू के हमले में युवक की मौत, पसरा मातम, परिजनों को 25 हजार रुपये की मिली मदद

कोरबा : कोरबा जिले के जटगा चौकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन में एक युवक की भालू के हमले से मौत हो गई. आसपास खेत में काम कर लोगों की नजर पड़ी और इसकी खबर उसके परिजनों को दी. तब जाकर परिजन मौके पर पहुंचे. यह मामला जटगा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक इश्वर धनवर पिता देवराज धनवर उम्र 38 साल आमलीकुंडा गांव का रहने वाला था. वह रोज की तरह अपने गांव से लगे मैदान में गाय-बकरी चराने गया हुआ था. वहीं,= नाले के पास एक भालू गुफा में काफी समय से छुपा हुआ था.  जो रात को विचरण करता है और दिन में आराम करता है.
जंगली भालू को देखने के लिए युवक गया हुआ था. जैसे ही गुफा के पास गया भालू ने हमला कर दिया और युवक भागने की कोशिश की. लेकिन भालू ने युवक को नोच डाला और उसी मौत हो गई.
घटना की खबर पर वन धावा मौके पर पहुंचा और थाना पसान को खबर किया गया और मृतक को परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपये परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया और आसपास के ग्रामों में जंगल की तरफ न जाने के लिए मुनादी कराई गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb