छत्तीसगढ़ में खुली स्टेट बैंक की फर्जी ब्रांच, पुलिस ने मारा छापा, भनक लगते ही मैनेजर फरार, 5 कर्मचारियों से पूछताछ जारी
Fake branch of State Bank opened in Chhattisgarh police raided it manager absconded as soon as he got wind of it interrogation of 5 employees continues
सक्ती/मालखरौदा : आनलाइन ठगी, ओटीपी और पिन नंबर के नाम से अब तक लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आता था. लेकिन सक्ती जिले में अनोखा मामला सामने आया है. जहां वैभवी कॉम्प्लेक्स में फर्जी बैंक शाखा खोली गई. जिले के मालखरौदा थाना के छापोरा ग्राम में स्टेट बैंक का शाखा खुली है. जिसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है.
स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी खबर उन्होंने मालखरौदा पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. और जांच की है.
एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी कि इनके द्वारा स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेटअप लगाया गया था. जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था. शाखा में छः कर्मचारी मौजूद थे. जिन्होंने बताया कि पत्र और इंटरव्यू के जरिए उनको एप्वॉइंट किया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त शाखा में एम्पलाई को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग किया जाता है. मामले में पुलिस की टीम स्टेट बैंक के शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
ग्राम छपोरा गांव के वैभवी कॉम्प्लेक्स में एसबीआई बैंक की शाखा खोली गई. सबसे पहले कुछ लोग पहुंचे. उन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. उन्हीं में से एक ने लोगों के सामने अपना परिचय ब्रांच मैनेजर के रुप में किया. बैंक के कर्मचारियों के रुप में स्थानीय लोगों की भर्ती की. ताकि किसी को शक न हो.
ग्रामीणों ने भी भरोसा कर लिया और खाते खुलवाना शुरु कर दिया. बताया जाता है कि कई लोगों ने रकम जमा कर दी थी. फिर किसी को बैंक के तौर-तरीके देख शक हुआ. शिकायत पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर कथित ब्रांच मैनेजर फरार हो गया. बैंक में काम कर रहे पांच कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb