सावन सोमवारी पर सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 8 कांवड़ियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, सीएम ने मुआवजा देने का किया ऐलान
Stampede in Siddheshwarnath temple on Sawan Monday 8 Kanwariyas died more than 20 injured CM announced compensation
जहानाबाद : सावन मृतकों के परिजन का आरोप है कि घटना की वजह लाठीचार्ज है. बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे. आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे प्रशासन के कर्मचारी लाठी भांजने लगे. इससे भगदड़ मची. जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए.
के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ से 7 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है. इस हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
मृतक के परिजन कृष्ण कुमार ने कहा कि इस हादसे में करीब 50 लोगों की मौत हुई है. दर्शन करने वाले भक्त ऐसा बता रहे हैं. 2 बजे रात से लोग अस्पताल में हैं. प्रशासन ने सही व्यवस्था नहीं की. प्रशासन की गाड़ी भी होती तो लोगों की जान बच सकती थी. लापरवाही हुई है. एक एंबुलेंस से 4-4 शवों को भेजा गया. कुछ लाशों को तो हटा दिया जा रहा है.
घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है. जहानाबाद DM अलंकृता पांडे ने कहा कि हम हालात पर नजर रख रहे हैं. अब हालात नियंत्रण में है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुई घटना को बेहद दुखद और पीड़ादायक करार देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया है.
जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा- '8 लोगों के मौत की खबर मुझे मिली है. 7 का पोस्टमॉर्टम जहानाबाद में हो रहा है. एक को परिजन गया ले गए हैं. किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में. हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है. लेकिन जो भी दोषी होंगे. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
हादसे में मारे गए 7 लोगों में 5 महिलाएं हैं. मृतकों में गया जिले के मोर टेकरी की रहने वाली पूनम देवी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निशा कुमारी, जल बीघा के नाडोल की सुशीला देवी, नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की निशा देवी है. दो पुरुषों में राजू कुमार और प्यारे पासवान शामिल हैं. जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी शिनाख्त करने में लगी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb