डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर निकाली छात्र आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री ने नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Students of degree college took out student protest rally demanding basic facilities Chief Minister submitted memorandum to the collector
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के बावजूद डिग्री कॉलेज में विधार्थियों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. जिले का एकमात्र शासकीय कॉलेज है जहां BCA (bachelor in computer application) की पढ़ाई होती है. लेकिन पिछले 1.5 महीनों से महाविद्यालय में BCA की एक भी क्लास नहीं ली गई. क्योंकि महाविद्यालय में BCA के शिक्षक ही नहीं है. और ना ही केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करवायी जाती है. नया सत्र शुरु हुए 1.5 महीने हो गए. लेकिन अब तक महाविद्यालय द्वारा टाइम टेबल तक जारी नहीं किया गया है.
जिसकी वजह से किसी भी डिपार्टमेंट में रेगुलर कक्षा नहीं ली जाती और कुछ समय में रेगुलर परीक्षा होने वाली है. ऐसे में विद्यार्थी बिना पढ़े परीक्षा कैसे दें? बारिश होने पर कॉलेज के अंदर प्रवेश करना तक बड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि साइकिल पार्किंग एक तालाब का रुप ले लेता है और कॉलेज के अंदर भी पानी भर जाता है. और टाइल्स होने की वजह से अक्सर सभी फर्श पर फिसल कर गिर जाते हैं. पिछले साल ही कॉलेज में ई-लाइब्रेरी का उत्घाटन किया गया. लेकिन नये पाठ्यक्रम की एक भी कोर्स वहां उपलब्ध नहीं है. महाविद्यालय में किसी भी वाशरुम में ना ही पानी आता है और ना ही सफ़ाई है. ख़ासकर छात्राओं के वाशरुम में गेट तक टूट चुके हैं. जिससे कोई भी छात्रा वहां जाने पर असहज महसूस नहीं करती हैं. विद्यार्थियों ने कई बार कॉलेज में प्राचार्य में सामने छात्राओं ने अपनी परेशानियों को रखा. लेकिन कॉलेज के पास पैसे नहीं है कहकर प्राचार्य हमेशा अपना पला झाड़ लिया करती हैं. जिसके फलस्वरुप विधार्थियों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



