आधी रात प्रेमिका से मिलने कार लेकर पहुंचा प्रेमी, हड़बड़ी में टूट गया मंदिर के सामने का तुलसी चौरा, महिलाए पहुंची थाना, हिरासत में आशिक
The lover arrived with a car to meet his girlfriend at midnight Tulsi Choura in front of the temple broke down in his hurry the women reached the police station the lover in custody
रायगढ़ : रायगढ़ में अपराध के नए-नए तरीकों से जुर्म होते ही चले जा रहे हैं. एक नया मामला सामने आ गया. जिसको लेकर सुबह शहर में तनाव का माहौल बन हो गया. आधी रात जिला मुख्यालय के चक्रधर थाना क्षेत्र के आईटीआई स्थित अंबेडकर आवास के पास मंदिर के सामने तुलसी चौरा को तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है.
जिसे लेकर अंबेडकर आवास के कुछ महिला रहवासियों ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की. इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आधी रात को कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों ने अम्बेडकर आवास के मंदिर सामने तुलसी चौरा में कार से ठोकर मार दिया और वहां पेशाब कर देने का आरोप लगाया गया.
जबकि हक़ीकत क्या है और इसमें कितनी सच्चाई है. पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
इस मामले में अंबेडकर आवास के महिलाओं ने चक्रधर थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि कल रात कुछ अज्ञात सामाजिक तत्वों का हल्ला सुन कर बाहर निकले तो मंदिर का तुलसी चौरा टूटा हुआ था और उनके विरोध करने पर वहां सामाजिक तत्व से बहस होने लगी. वे चिल्ला रहे थे और उसी समय उन्होंने पेशाब कर भाग निकले.
मंदिर मामले में पुलिस सूत्रों के माने तो चक्रधर नगर पुलिस ने तुलसी चौरा को तोड़ने वाले आरोपी को फिलहाल के हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और वहां से भागने की हड़बड़ी में गाड़ी बैक करते समय तुलसी चौरा टूट गया.
विदित हो कि जिस कार के ठोकर से तुलसी चौरा टूट गया. वह कार किसी औऱ की है. जिसे लेकर आरोपी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उक्त गाड़ी को लेकर भी पुलिस ने जांच में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



