बिना इलाज बेड पर पड़ी घायल युवती ने तोड़ा दम, भर्ती के बाद देखने नहीं आया कोई डॉक्टर, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, लगाया गंभीर आरोप
The injured girl lying on the bed without treatment died no doctor came to see her for 10 days after admission the family members created a ruckus
बिलासपुर : बिलासपुर में सड़क हादसे में घायल युवती ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. परिजनों ने बेहतर इलाज की उम्मीद से उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया था. लेकिन यहां 10 दिनों तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया. उसकी मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोटा क्षेत्र के करगीरोड की रहने वाली साक्षी तिवारी उम्र 21 साल पिता मनोहर तिवारी बीते 23 सितंबर को कोटा के पास सड़क हादसे में घायल हो गई थी. जिस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों ने उसे श्री साईं अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
अस्पताल स्टाफ ने जब युवती की मौत की जानकारी परिजन को दी. तब वो भड़क गए. उनका कहना था कि वह मरने की हालत में नहीं थी. एक दिन पहले तक बात कर रही थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि उसकी जान चली गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान परिजनों को समझाइश दी. वहीं, परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



